देश-विदेश

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा हुए अलग, जानें कितने करोड़ की एलीमनी में तय हुई तलाक की डील

युजवेंद्र चहल
Image Source - Web

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी पत्नी धनश्री वर्मा से उनका रिश्ता अब आधिकारिक रूप से खत्म हो गया है। दोनों करीब ढाई साल से अलग रह रहे हैं और 20 मार्च को कोर्ट का फाइनल फैसला आने के साथ ही तलाक पर मुहर लग गई। दोनों ने इस मामले को जल्दी निपटाने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के बाद चहल को धनश्री को गुजारा भत्ता के तौर पर 4.75 करोड़ रुपये देने होंगे। हालांकि, ये रकम उनके लिए कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है, क्योंकि वो इसे महज कुछ ही घंटों में कमा लेंगे। इसकी वजह है उनका इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का करार।

आईपीएल से कुछ ही घंटों में तलाक की रकम जुटा लेंगे चहल

आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा होंगे। पंजाब की टीम ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसका मतलब है कि चहल को हर मैच के लिए औसतन 1.29 करोड़ रुपये मिलेंगे। ऐसे में वो सिर्फ चार मैच खेलकर ही अपनी तलाक की पूरी राशि जुटा लेंगे। चूंकि एक आईपीएल मैच लगभग 3 घंटे का होता है, इस तरह वो सिर्फ 12 घंटे क्रिकेट खेलकर ही ये रकम हासिल कर लेंगे।

फ्रेंचाइजी के भुगतान नियमों के अनुसार, कई बार खिलाड़ियों को टूर्नामेंट शुरू होते ही आधी सैलरी दे दी जाती है। अगर इसी मॉडल को देखें तो पहले ही मैच के साथ चहल को 9 करोड़ रुपये मिल सकते हैं, जो उनके गुजारा भत्ता से दोगुनी रकम होगी। इसके अलावा, उन्हें हर मैच के लिए 7.5 लाख रुपये अतिरिक्त मैच फीस के रूप में मिलेंगे। यदि वो लीग स्टेज के सभी 14 मैच खेलते हैं, तो इस फीस के जरिए भी 1.05 करोड़ रुपये की कमाई होगी।

चहल ने पहले ही दे दिए हैं 2.37 करोड़ रुपये

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल और धनश्री के बीच आपसी सहमति बन चुकी है, जिसके तहत चहल 4.75 करोड़ रुपये की गुजारा भत्ता राशि देंगे। इसमें से वो पहले ही 2.37 करोड़ रुपये दे चुके हैं। हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार, तलाक के फाइनल निर्णय के बाद उन्हें बाकी की राशि देनी होगी।

कैसे टूटा चहल और धनश्री का रिश्ता?

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की प्रेम कहानी साल 2020 में कोविड महामारी के दौरान शुरू हुई थी। डांस क्लास के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और फिर प्यार में बदल गईं। 22 दिसंबर 2020 को दोनों ने शादी कर ली, लेकिन ये रिश्ता महज दो साल भी नहीं टिक पाया। जून 2022 से दोनों अलग रह रहे हैं और अब कोर्ट के फैसले के बाद ये रिश्ता पूरी तरह से खत्म हो चुका है।

ये भी पढ़ें: Mumbai Elevated Forest Walkway: मुंबई का पहला एलिवेटेड फॉरेस्ट वॉकवे, ग्लास फर्श पर चलें, समुद्र को ऊंचाई से देखें!

You may also like