खेलदेश-विदेश

पहलवान दीपक पुनिया और सुजीत को ओलंपिक क्वालीफायर से बाहर! जानिए क्यों

पहलवान दीपक पुनिया और सुजीत को ओलंपिक क्वालीफायर से बाहर! जानिए क्यों

भारतीय पहलवान दीपक पुनिया और सुजीत कलकल के लिए बड़ा झटका! दुबई में फ्लाइट लेट होने की वजह से, ये दोनों एशियन ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।  टोक्यो ओलंपिक में मेडल से चूकने वाले दीपक पुनिया के पेरिस ओलंपिक  के सपने पर पानी फिर गया है।

कहा जा रहा है कि दुबई के एयरपोर्ट पर मंगलवार से फंसे इन पहलवानों ने किसी तरह शुक्रवार की सुबह बिश्केक पहुंचे, जहां प्रतियोगिता हो रही है। लेकिन इतनी देर हो चुकी थी कि वज़न की जांच (weigh-in) वाले प्रक्रिया खत्म हो चुकी थी, जिसकी वजह से आयोजकों ने उन्हें हिस्सा लेने से मना कर दिया।

पहलवानों ने अपनी दुहाई भी दी, लेकिनआयोजकों नेकोई छूट नहीं दी। अब दीपक पुनिया और सुजीत कलकल के पास सिर्फ एक मौका बचा है जब वो अगले महीने होने वाले वर्ल्ड क्वालीफायर में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।

दुबई में हुई भारी बारिश की वजह से एयरपोर्ट की सेवाएं ठप्प हो गई थीं, जिसकी वजह से दीपक पुनिया और सुजीत कलकल अपने कोच और फीजियो के साथ एयरपोर्ट पर ही फंस गए थे। कलकल के पिता ने चिंता जताते हुए बताया था कि पहलवानों को खाने-पीने की भी दिक्कत हो रही थी और वे एयरपोर्ट के फर्श पर ही सो रहे थे।

भारत के बाकी पहलवान सीधे दिल्ली से बिश्केक पहुँच गए थे, सिर्फ ये दोनों रूस में ट्रेनिंग कर रहे थे।  भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने इनकी दुबई से बिश्केक की फ्लाइट बुक करवाई थी।

यह भी पढ़ें-मुंबई में बन रहा है कमाल का अंडरपास, अब मिनटों में पहुंचिए वर्ली सी लिंक!

You may also like

More in खेल