मुंबई के मशहूर गैलेक्सी सिनेमा थिएटर के बंद होने की जो खबरें कुछ दिनों से चल रही थीं, वो पूरी तरह गलत हैं। द फ्री प्रेस जर्नल ने G7 मल्टीप्लेक्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मनोज देसाई से बात की, जिन्होंने इन सभी खबरों को महज़ अफवाह बताया।
कुछ दिनों से खबरें थीं कि बॉलीवुड फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने की वजह से गैलेक्सी के मालिकों ने थिएटर बंद करने का फैसला कर लिया है। मनोज देसाई ने इन सभी खबरों का खंडन किया है। उनका कहना है कि उन्होंने थिएटर कुछ दिनों के लिए बंद किया है क्योंकि वहां रिनोवेशन का काम चल रहा है। नए प्रोजेक्टर और स्क्रीन लगाए जा रहे हैं।
मनोज देसाई का कहना है कि ये अफवाहें उनके शुभचिंतक ही फैला रहे हैं। गैलेक्सी थिएटर साल 1972 से चल रहा है और वह खुद इससे 50 से अधिक सालों से जुड़े हैं, ऐसे में थिएटर को बेहतर और अपडेट करना जरूरी है। देसाई ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ जैसी हाल में रिलीज़ हुई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर असफल रहने पर भी अपनी राय रखी।
मनोज देसाई के मुताबिक, गैलेक्सी 26 अप्रैल को फिर से अपने दर्शकों के लिए खुल जाएगा।