मुंबई

महिला पुलिस अफसर कांड: रिश्वत के लिए मांगा मोबाइल, फिर हुआ गिरफ्तार!

महिला पुलिस अफसर कांड: रिश्वत के लिए मांगा मोबाइल, फिर हुआ गिरफ्तार!

मुंबई में एक महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर बुरे तरीके से फंस गई है। एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। ये सब-इंस्पेक्टर एक केबल ऑपरेटर से महंगा सैमसंग फोन मांग रही थी, बदले में केस में उसका साथ देने का वादा करके।

ये पुलिस सब-इंस्पेक्टर, जिनका नाम राजश्री शिंदे है, अंबोली पुलिस स्टेशन में काम करती थी। जिस केबल ऑपरेटर से वो रिश्वत मांग रही थी, उसके खिलाफ जबरन वसूली यानी एक्सटॉर्शन का केस दर्ज हुआ था।

केबल ऑपरेटर ने यूं बिछाया जाल

जब केबल ऑपरेटर को बेल मिल गई, तो ये सब-इंस्पेक्टर उससे सैमसंग A55 फोन मांगने लगी। बोली कि फोन मिल गया, तो केस में मदद कर दूंगी। केबल ऑपरेटर इस रिश्वत के चक्कर में नहीं पड़ना चाहता था, इसलिए उसने सीधे ACB को शिकायत कर दी।

फिर क्या हुआ?

ACB ने पहले शिकायत की जांच-पड़ताल की। मामला सही निकला, तो उन्होंने एक योजना बनाई। एक नकली मोबाइल फोन के साथ केबल ऑपरेटर को सब-इंस्पेक्टर के पास भेजा गया। जैसे ही उसने ‘गिफ्ट’ लिया, ACB ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

ऐसा लगता है कि मुंबई पुलिस में भ्रष्टाचार की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही। आए दिन इस तरह की खबरें सुनने को मिलती हैं, जिससे पुलिस की छवि खराब होती है।

इस महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर पर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: केरल में वेस्ट नाइल वायरस का खतरा! जानें इसके लक्षण और कैसे करें बचाव

You may also like