बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वाली दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की याद में मुंबई के अंधेरी इलाके में एक चौराहे का नाम उनके नाम पर रखा गया है, जिसका फैसला बीएमसी ने लिया है।
गौरतलब है कि श्रीदेवी का साल 2018 में अचानक निधन हो गया था, जिससे पूरा देश सदमे में था। बता दें कि अंधेरी के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में ‘ग्रीन एकर्स’ बिल्डिंग में उनका घर था। यही नहीं इसी रोड से होकर इनकी अंतिम यात्रा भी निकली थी, इसी वजह से अब इस इलाके के एक चौराहे को ‘श्रीदेवी कपूर चौक’ का नाम दिया गया है।
लोगों की मांग पर लिया गया फैसला
स्थानीय लोगों और प्रशंसकों की मांग के बाद BMC ने ये कदम उठाया है। ये दिखाता है कि लोग आज भी श्रीदेवी के लिए कितना प्यार और सम्मान रखते हैं।
बायोपिक पर पति बोनी कपूर की आपत्ति
बता दें कि श्रीदेवी की ज़िंदगी पर एक फिल्म (बायोपिक) बनाने की चर्चा हुई थी, लेकिन उनके पति बोनी कपूर ने इसका विरोध किया था। उनका कहना था कि श्रीदेवी का स्वभाव बहुत निजी था, और उनकी मौत के बाद भी उनकी निजता का सम्मान किया जाना चाहिए। बोनी कपूर ने कहा था कि, “जब तक मैं जिंदा हूं मैं ऐसा नहीं होने दूंगा”
श्रीदेवी के निधन के साथ ही बॉलीवुड के एक युग का अंत हो गया। वो अपने समय की सबसे बड़ी और लोकप्रिय अभिनेत्री थीं। उनकी मौत का रहस्य आज भी बरकरार है।
ये भी पढ़ें: कान्स फिल्म फेस्टिवल में ‘भारत पर्व’ से छाएगा भारत, रचनात्मक दुनिया से आएंगे दिग्गज