देश-विदेश

इंस्टाग्राम रील के लिए 100 फीट की छलांग, झारखंड के युवक की दर्दनाक मौत

इंस्टाग्राम रील
Image Source - Web

झारखंड के साहिबगंज में इंस्टाग्राम रील बनाने का शौक एक 18 साल के लड़के को भारी पड़ गया। तौसीफ नाम का ये युवक 100 फीट ऊंचाई से पानी में कूद गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?
तौसीफ अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था। रील बनाने के लिए उसने एक ऊंची जगह से झील में छलांग लगाने का प्लान बनाया। छलांग तो उसने सही लगाई, लेकिन पानी में गिरते ही वो संभल नहीं पाया और डूबने लगा। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।

वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें तौसीफ को झील में कूदते हुए देखा जा सकता है। उसके दोस्त किनारे से ये सब अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे थे।

सबक लेने वाली घटना
ये घटना एक बार फिर हमें याद दिलाती है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के चक्कर में जान जोखिम में डालना कितना खतरनाक हो सकता है। ज़िंदगी से बड़ा कोई लाइक या व्यू नहीं होता।

ये भी पढ़ें: डोंबिवली ब्लास्ट: 8 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल, CM शिंदे AIIMS पहुंचे

You may also like