T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो और ड्रामा न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है? टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी कुछ ऐसा ही हुआ। न्यू यॉर्क में भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले के दौरान एक विमान स्टेडियम के ऊपर से उड़ता हुआ दिखा, जिस पर ‘इमरान खान को रिहा करो’ का बैनर लगा था।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI), जो इमरान खान की पार्टी है, ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।
Release Imran Khan banner over cricket stadium in USA #ReleaseImranKhan @PTIofficial pic.twitter.com/kFllqIeiql
— Mudasar Baig (@MudasarBaig9) June 10, 2024
इमरान खान की गिरफ्तारी
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और 1992 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान इस समय भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद हैं। उनकी पार्टी का आरोप है कि इमरान खान को राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है।