बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर साउथ की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एनिमल’ का धमाकेदार टीज़र आज रिलीज़ हो गया है. इस टीज़र में रणबीर बेहद ही दमदार किरदार में नज़र आ रहे हैं. टीज़र में रणबीर का दो अलग-अलग व्यक्तिव नज़र आ रहा है. एक ओर वे साधारण लड़के के किरदार में नज़र आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनका गैंगस्टर रूप बेहद ही जबरदस्त है.
रणबीर और रश्मिका की जोड़ी स्क्रीन पर बेहद शानदार लग रही है. वहीं टीजर में अनिल कपूर रणबीर के पिता का किरदार निभाते नजर आए हैं, जिसके किरदार में काफी लेयर्स दिखाई दे रहे हैं. साथ ही टीजर के आखिर में बॉबी देओल की झलक भी देखने को मिली है.