देश-विदेश

दिल्ली में चमत्कार: 40 किमी दूर बैठे डॉक्टर ने किया कैंसर का सफल ऑपरेशन!

दिल्ली में चमत्कार: 40 किमी दूर बैठे डॉक्टर ने किया कैंसर का सफल ऑपरेशन!

दिल्ली में चमत्कार: आजकल टेक्नोलॉजी का जमाना है। हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी अपनी धाक जमा रही है। अब तो डॉक्टरी के क्षेत्र में भी इसने कमाल कर दिया है। जी हां, हाल ही में दिल्ली के एक अस्पताल में एक ऐसा ऑपरेशन हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया।

दरअसल, दिल्ली के रोहिणी स्थित राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट में एक मरीज का कैंसर का ऑपरेशन हुआ। लेकिन सबसे खास बात ये थी कि ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर दिल्ली में नहीं, बल्कि उससे 40 किलोमीटर दूर गुरुग्राम में बैठे थे। जी हां, आप सही सुन रहे हैं। यह ऑपरेशन टेलीसर्जरी तकनीक के जरिए किया गया।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये टेलीसर्जरी तकनीक क्या है? तो चलिए, आपको इसके बारे में बताते हैं। टेलीसर्जरी में सर्जन रोबोट का इस्तेमाल करके दूर बैठे मरीज का ऑपरेशन करता है। इसमें हाई-स्पीड इंटरनेट और 3डी विजन की मदद से डॉक्टर मरीज के शरीर के अंदर की सारी चीजें साफ-साफ देख पाता है। उसे लगता है जैसे वो खुद ऑपरेशन थिएटर में मौजूद हो।

इस ऑपरेशन में भी डॉ. सुधीर रावल और उनकी टीम ने इसी तकनीक का इस्तेमाल किया। करीब डेढ़ घंटे चले इस ऑपरेशन में मरीज के मूत्र मार्ग के आसपास कैंसर की कोशिकाओं को सफलतापूर्वक हटा दिया गया। ऑपरेशन के बाद डॉ. रावल ने बताया कि उन्हें लग रहा था जैसे मरीज उनके सामने ही लेटा हो। इतनी साफ और स्पष्ट दिखाई दे रहा था सब कुछ।

इस तकनीक से अब दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले मरीजों को भी बड़े शहरों के डॉक्टरों से इलाज मिल सकेगा। खासतौर पर जहां स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं हैं, वहां के लोगों के लिए ये तकनीक वरदान साबित होगी। मरीजों को समय पर और बेहतरीन इलाज मिल सकेगा।

इससे पहले भी चीन में एक ऐसा ही ऑपरेशन हुआ था। रोम में बैठे एक चीनी डॉक्टर ने बीजिंग के एक मरीज का सफल ऑपरेशन किया। दोनों शहरों के बीच की दूरी लगभग 13 हजार किलोमीटर थी। ये ऑपरेशन भी टेलीसर्जरी तकनीक के जरिए ही किया गया था।

ये दोनों ही ऑपरेशन टेलीसर्जरी की सफलता के बेहतरीन उदाहरण हैं। कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में ये तकनीक और आम हो जाएगी। जिससे लोगों को दूर-दराज बैठे डॉक्टरों से भी अच्छा इलाज मिल सकेगा और कैंसर जैसी भयानक बीमारी से जंग जीतने में आसानी होगी।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi रायबरेली और वायनाड में से चुनेंगे इस सीट को, एक से देंगे इस्तीफा

You may also like