महाराष्ट्र

त्र्यंबकेश्वर मंदिर में भक्तों के साथ मारपीट, 3 सुरक्षा गार्डों के खिलाफ FIR

त्र्यंबकेश्वर मंदिर
Image Source - Web

महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित त्र्यंबकेश्वर मंदिर से जो खबर आ रही है, वो शिव भक्तों को आहत कर सकती है, क्योंकि खबर है कि यहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने ही भक्तों के साथ मारपीट की है। पीड़ित भक्त ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर 3 सुरक्षा गार्डों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

त्र्यंबकेश्वर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि ये घटना रविवार के सुबह की है, भक्तों की भीड़ काफी ज्यादा थी। इस दौरान करीब 60 साल की एक महिला ने आरोप लगाया कि वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उसके बेटे को ना सिर्फ धक्का दिया, बल्कि पूजा करते समय उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया।

महिला का आरोप है कि सुरक्षागार्डों ने उसके बेटे के साथ दुर्व्यवहार किया और उनके साथ धक्का-मुक्की में वो महिला कुछ सीढ़ियों से नीचे गिर गई, जिसकी वजह से उसके सिर में चोट लग गई।

3 के खिलाफ FIR
पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने 3 सुरक्षागार्ड के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्वच्छे से चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Air India के खाने में मिला बड़ा ब्लेड, कंपनी ने एक्सेप्ट की अपनी गलती

You may also like