मनोरंजन

जान से मारने की धमकी के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाई शाहरुख़ खान की सुरक्षा, अभिनेता को दी Y+ श्रेणी की सुरक्षा: रिपोर्ट

Shahrukh Khan with mumbai police
Shahrukh Khan with mumbai police (Photo Credits: Web)

बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान को जान से मारने की धमकी मिली है. इस संभावित’ खतरों के मद्देनजर महाराष्ट्र राज्य खुफिया विभाग (SID) द्वारा कथित तौर पर शाहरुख खान की सुरक्षा को Y+ श्रेणी तक बढ़ा दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने शाहरुख को जिस खतरे का सामना करना पड़ सकता है, उसकी प्रकृति का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह फैसला हाल ही में एक हाई-पावर कमेटी की बैठक के बाद लिया गया, जिसमें सुपरस्टार को खतरे और सुरक्षा की समीक्षा की गई. Y+ कैटेगरी में शाहरुख को 11 सुरक्षाकर्मी मिलेंगे, जिनमें छह कमांडो, चार पुलिस कर्मी और एक ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन शामिल है. सिक्यूरिटी को  कथित तौर पर उनके बंगले मन्नत पर तैनात किया जाएगा.  शाहरुख़ खान की फिल्म ‘स्वदेस’ की एक्ट्रेस गायत्री जोशी का कार एक्सीडेंट, 2 कपल की हुई मौत 

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सुरक्षा कवर भुगतान के आधार पर होगा और अगली उच्च स्तरीय समिति की सिफारिश और समीक्षा समिति के फैसले तक रहेगा. गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर विवाद के बाद शाहरुख को कथित तौर पर अयोध्या के परमहंस आचार्य नाम के संत से जान से मारने की धमकी मिली थी.  बता दें कि शाहरुख खान ने इस साल ‘पठान’ और ‘जवान’ के साथ दो ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं, और अब वह दिसंबर में राजू हिरानी की ‘डनकी’ की रिलीज के लिए तैयार हैं.

You may also like