देश-विदेश

उत्तर प्रदेश: 5 साल के भाई को मारकर गड्ढे में दफना दिया, आरोपी के बयान से पुलिस के पैरों तले खिसकी जमीन

उत्तर प्रदेश
Image Source - Web

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है, जिसे जानकर आम इंसान तो दूर पुलिस तक के होश उड़ गए हैं। आरोप है कि एक 17 साल की चचेरी बहन ने 5 साल के भाई की पहले तो हत्या की, और फिर उसे गड्ढा खोदकर दफना भी दिया।

फिलहाल इस मामले को लेकर खबर लिखे जाने तक जितनी जानकारी निकलकर सामने आ रही है, उसके अनुसार 17 साल लड़की खुद पर लगे चोरी के आरोपों का बदला लेने के लिए इस हैवानियत भरे हत्याकांड को अंजाम दिया।

2 दिन से लापता था बच्चा
ये पूरा मामला कानपुर के सजेती इलाके में बीरलपुर का बताया जा रहा है। यहां के रहिवासी संजय निषाद का 5 साल का बेटा पिछले 2 दिनों से लापता था। हर कोई उसे ढूंढने में लगा था। बेटे का कोई पता नहीं लगने पर संजय ने पुलिस में कंप्लेन दर्ज करवाई। तब पुलिस ने बच्चे को ढूंढने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन उस मासूम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी।

घर के आस पास की तलाशी
अब पुलिस ने संजय निषाद के आस पास ही तलाशी अभियान जारी किया। इसी दौरान संजय के बगल में रहने वाले संजय चचेरे भाई रितेश के घर तलाशी करने के ख्याल से पुलिस पहुंची। बताया जा रहा है कि रमेश नौकरी के लिए गुजरात में रहता है। घर में उसकी एक 17 साल की और एक 7 साल की बेटी थी।

छोटी बहन ने बता दिया सब
रमेश के घर में पहुंचकर पुलिस ने दोनों लड़कियों से पूछताछ शुरू की। 17 साल की लड़की ने तो कुछ नहीं बताया, लेकिन 7 साल की बच्ची से जब पुलिस ने बात की तो उसने बता दिया कि “दीदी ने ही छोटे को मारा है और यहां दफनाया है।”

इसके बाद पुलिस ने जब 17 साल की आरोपी लड़की से सख्ती से पूछताछ की तो, उसने कहा कि, उसके चाचा के घर में कभी अगर कोई बात होती थी, तो सारा आरोप उसके ऊपर ही लगा दिया जाता था। कुछ दिनों पहले उनके यहां चोरी हुई तो उसका आरोप भी मुझपर ही लगा दिया था। ऐसे में परेशान होकर उसने बदला लेने के ख्याल से उनके बेटे की हत्या कर दी।

फिलहाल खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। लड़की ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। अब देखते हैं आगे-आगे होता है क्या?

ये भी पढ़ें: Swati Maliwal Assault Case: ‘महिला पर हाथ उठाने में आपको बुरा नहीं लगा?’, SC ने विभव कुमार से पूछा सवाल

You may also like