Mycoplasma Pneumonia: कोरोना महामारी की दहशत अभी तक लोगों के मन से पूरी तरह खत्म भी नहीं हुई, कि चीन से आए एक और बैक्टीरिया ने दुनिया भर के लोगों को टेंशन देने का काम कर दिया. जिस बात का लोगों को डर था, वो कहीं न कहीं अब सच होता दिख रहा है. चीन मैं फैली Mycoplasma Pneumonia नाम की सांस की बीमारी से पीड़ित 7 मरीज दिल्ली के AIIMS में मिले हैं. इस खबर ने हर किसी को चौकन्ना कर दिया है.
चिंता की बात ये है कि माइक्रोप्लाजमा न्यूमोनिया (Mycoplasma Pneumonia) के शिकार छोटे मासूम बच्चे हो रहे हैं. चीन में पहले से ही इस बीमारी ने हाहाकार मचा रखा है. अब भारत की राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल ने अप्रैल से लेकर अक्टूबर 2023 के बीच 7 सेंपल पॉजीटिव पाए हैं. अब तक 67 लोगों पर इस बीमारी के टेस्ट किए जा चुके हैं. ऐसे में अब वैश्विक स्तर पर माइकोप्लाजमा न्यूमोनिया (Mycoplasma Pneumonia) के बढ़ते केस के मद्देनजर भारत को भी अब काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस खबर पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
गौरतलब है कि देश में माइकोप्लाजमा न्यूमोनिया (Mycoplasma Pneumonia) का परीक्षण ग्लोबल सर्विलांस ग्रुप की तरफ से समय-समय पर किया जाता है. जानकारी हो कि पहली बार चीनी मीडिया ने 23 नवंबर को स्कूलों में एक रहस्यमयी बीमारी फैलने के बारे में जानकारी दी थी. दरअसल चीन में अक्टूबर के महीने में पहली बार माइकोप्लाजमा न्यूमोनिया (Mycoplasma Pneumonia) के मरीज मिले थे.
क्या हैं माइकोप्लाजमा न्यूमोनिया (Mycoplasma Pneumonia) के लक्षण?
माइकोप्लाजमा न्यूमोनिया से ग्रसित बच्चों में जुकाम, खांसी, तेज बुखार और फेफड़ों में जलन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इसे लेकर करीब 10 दिन पहले ही भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एडवाइजरी जारी की गई थी.
PCR टेस्ट के जरिये पता चली बीमारी
भारत में PCR टेस्ट के जरिये एक केस को डिटेक्ट किया गया था. दरअसल इंफेक्शन के शुरुआती स्टेज में ही PCR टेस्ट किया जाता है. बाकी बचे 6 केसों में आईजीएम एलिसा परीक्षणों की मदद से माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया (Mycoplasma Pneumonia) को डिटेक्ट किया गया.
स्वास्थ्य मंत्रालय रख रही है स्थिति पर नजर
भारत में इस बीमारी को लेकर भारत सरकार काफी सजग है. स्वास्थ्य मंत्रालय इसपर अपनी करीबी नजर बनाए हुए है. माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया (Mycoplasma Pneumonia) से बचाव के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीमारी के सामान्य लक्षणों की बात करें तो इसमें बलगम और बिना बलगम की खांसी, सांस लेने में परेशानी, बुखार और ठंड लगना जैसे लक्षण शामिल हैं. जहां तक चीन की बात है तो वहां जो रहस्यमयी बीमारी फैल रही है उसमें बिना खांसी के ही फेफड़ों में सूजन और तेज बुखार आ जाता है.