कमाल का बॉस है भाई: अगर आपके सामने ढेर सारा कैश पड़ा हो और आपसे कहा जाए कि, 15 मिनट के अंदर जितना गिन सको वो सब तुम्हारा, तो आप कितना कैश गिनकर ले पाओगे? तो आप कहोगे, कि ऐसा भला कोई क्यों कहेगा? तो बता दूं कि चाइना की एक कंपनी के बॉस ने अपने कर्मचारियों से ऐसा ही करने को कहा। बॉस ने टेबर पर 11 मिलियन सिंगापुर डॉलर रख दिया, यानी कि इंडियन रूपीज में 70 करोड़ रुपये, और कर्मचारियों से कहा कि 15 मिनट के अंदर जितना गिन सको वो सब तुम्हारा।
जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने के लिए एक अनोखा कदम उठाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कंपनी का ये अनाउंसमेंट सुनते ही पहले तो सभी कर्मचारी दंग रह गए, लेकिन जैसी उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि ये वाकई में होने वाला है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी कर्मंचारी ज्यादा से ज्यादा पैसे गिनने की कोशिश में जुट गया।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि टेबल पर ढेर सारे रुपये रखे हुए हैं और कर्मचारी उसे तेजी से गिनने में लगे हैं।
8dsys की रिपोर्ट के मुताबिक, दी गई समय सीमा के अंदर एक कर्मचारी ने 15 मिनट के अंदर 1,000,00 युआन (12 लाख रुपये से ज्यादा) गिन लिए। वहीं अन्य कर्मचारी भी ज्यादा से ज्यादा पैसे गिनने की कोशिश में जुटे रहे। 70 मीटर के लंबे टेबल पर कंपनी ने कैश को फैला दिया था।
कर्मचारियों की बनाई गई थी टीम
कंपनी ने 30-30 कर्मचारियों की टीम बना दी थी। इसके बाद सभी टीम से कहा गया कि वो अपनी टीम मे किसी दो कर्मचारी को पैसे गिनने के लिए भेज सकता है। वो दो कर्मचारी मिलकर जितने कैश गिन लेंगे, वो सारे कैश उनकी टीम के 30 लोगों में बांटे जाएंगे। और ऐसा ही हुआ।
@mothershipsg नाम के इंस्टा हैंडल से 28 जनवरी को इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। अब तक इस वीडियो को 16 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, और लाइक्स व कमेंट्स की तो बरसात हो रही है। किसी ने लिखा है – Same as my company. But instead of money they give tons of workload. तो किसी ने लिखा है, This is the kind of paperwork I want, but the company had other plans. तो एक यूजर मे लिखा है, My boss laughed 👈😂
ये भी पढ़ें: एलन मस्क को 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया गया नॉमिनेट