बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमला मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल मामले में फेशियल रिकग्निशन की रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार सीसीटीवी में कैद आरोपी का चेहरा और शरीफुल का चेहरा एक ही है। मतलब शरीफुल ही है, जो सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है। यानि की पुलिस ने सही आरोपी को ही गिरफ्तार किया है।
पॉजिटिव आई है फेशियल रिकग्निशन की रिपोर्ट
फेशियल रिकग्निशन की रिपोर्ट के अनुसार सीसीटीवी में कैद चेहरा और आरोपी शरीफुल एक ही है। जबकि आरोपी के वकीलों ने भी ये दावा किया था कि सीसीटीवी में दिख रहा चेहरा शरीफुल का नहीं है।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में है शरीफुल
29 जनवरी को मुंबई की अदालत ने आरोपी शरीफुल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। कोर्ट में इस दौरान वकीलों ने कहा कि जांच पूरी हो चुकी है, इसलिए आरोपी को पुलिस कस्टडी में भेजने की जरूरत नहीं है। वहीं कोर्ट ने बांद्रा से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से कहा कि आरोपी को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा जा रहा है। जब कोलकाता से आपकी टीम वापस आ जाएगी तब हम देखेंगे की पुलिस रिमांड की जरूरत है या नहीं।
गौरतलब है कि 16 जनवरी की देर रात को बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर में घुसकर आरोपी ने उनपर चाकू से 6 वार किया था, जिसकी वजह से वो बुरी तरह से घायल हो गए थे। घायल अवस्था में सैफ को लीलावती अस्पताल में एडमिट करवाया गया था, जहां उनका इलाज चला और अब वो स्वस्थ हैं। हालांकि डॉक्टर ने उन्हें एक महीने का बेड रेस्ट बोला है।
ये भी पढ़ें: मालेगांव बम विस्फोट मामला: विशेष अदालत ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ जारी जमानती वारंट किया रद्द