बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘मिसेज’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ये फिल्म 6 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो चुकी है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं। लेकिन इस बीच सान्या मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी ब्राइडल लुक वाली तस्वीरें शेयर कर तहलका मचा दिया है। उनकी ये तस्वीरें 90 के दशक की दुल्हन की यादें ताजा कर रही हैं।
![सान्या मल्होत्रा बनीं 'मिसेज', ब्राइडल लुक में मचाया धमाल 2 सान्या मल्होत्रा](https://ontvnews.co.in/wp-content/uploads/2025/02/िविुूपलूब.png)
Image Source – Instagram
ब्राइडल लुक में छाईं सान्या मल्होत्रा
सान्या मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो गुलाबी रंग के ब्राइडल लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को लाल चूड़ा और गोल्डन ज्वेलरी के साथ कम्प्लीट किया है। इस ट्रेडिशनल अंदाज में वो बिल्कुल एक परफेक्ट दुल्हन लग रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें 90 के दशक की दुल्हन बता रहे हैं।
![सान्या मल्होत्रा बनीं 'मिसेज', ब्राइडल लुक में मचाया धमाल 3 सान्या मल्होत्रा](https://ontvnews.co.in/wp-content/uploads/2025/02/ेूीपूब.png)
Image Source – Instagram
’90 के दशक की वेडिंग एल्बम’ वाली वाइब
सान्या ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘आंखों में नए जहां के सपने, नए जहां की आहटें।’ इसके बाद फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, ’90 के दशक की शादी की फोटो लग रही है।’ तो किसी ने इसे ‘वेडिंग एल्बम’ जैसा बताया। एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि ‘एक पल के लिए लगा कि आपने शादी कर ली।’
View this post on Instagram
क्या सच में शादी कर ली सान्या मल्होत्रा ने?
अगर आप भी इन तस्वीरों को देखकर सान्या की शादी के कयास लगा रहे हैं तो बता दें कि ये लुक उनकी फिल्म ‘मिसेज’ का ही हिस्सा है। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा दुल्हन बनी हैं और उन्होंने वही लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म का निर्देशन आरती कादव ने किया है और इसमें सान्या के साथ कंवलजीत सिंह, निशांत दहिया और सिया महाजन अहम किरदार निभा रहे हैं।
![सान्या मल्होत्रा बनीं 'मिसेज', ब्राइडल लुक में मचाया धमाल 4 सान्या मल्होत्रा](https://ontvnews.co.in/wp-content/uploads/2025/02/वूुीिरबू.png)
Image Source – Instagram
‘आंख’ म्यूजिक वीडियो से बटोरी थीं सुर्खियां
‘मिसेज’ से पहले सान्या मल्होत्रा अपने जबरदस्त डांस के लिए भी चर्चा में थीं। वो सिंगर सुनिधि चौहान के म्यूजिक वीडियो ‘आंख’ में नजर आई थीं। इस वीडियो में उनके डांस मूव्स और एनर्जी को फैंस ने खूब सराहा था। वहीं, हाल ही में उनका नाम सितार वादक आशीष शर्मा के साथ जोड़ा गया था, लेकिन इस पर एक्ट्रेस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
![सान्या मल्होत्रा बनीं 'मिसेज', ब्राइडल लुक में मचाया धमाल 5 सान्या मल्होत्रा बनीं 'मिसेज', ब्राइडल लुक में मचाया धमाल](https://ontvnews.co.in/wp-content/uploads/2025/02/बहकहग.png)
Image Source – Instagram
वर्कफ्रंट पर क्या कर रही हैं सान्या?
फिल्म ‘मिसेज’ के बाद सान्या मल्होत्रा के फैंस बेसब्री से उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड में खास जगह बनाई है और उनकी अपकमिंग फिल्मों को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान मामले में गिरफ्तार आरोपी को लेकर एक्टर की नर्स ने किया बड़ा खुलासा