मुंबईमनोरंजन

सैफ अली खान मामले में गिरफ्तार आरोपी को लेकर एक्टर की नर्स ने किया बड़ा खुलासा

सैफ अली खान
Image Source - Web

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल फकीर ही इस हमले का मुख्य आरोपी है। बुधवार, 5 फरवरी को मुंबई पुलिस ने आर्थर रोड जेल में शिनाख्त परेड (आईपी) कराई, जिसमें सैफ अली खान के घर की स्टाफ नर्स एलियम्मा फिलिप और आया जुनू ने शरीफुल फकीर को हमलावर के रूप में पहचान लिया।

कैसे हुई पहचान?
पुलिस के अनुसार, शिनाख्त परेड तहसीलदार और पांच पंचों की मौजूदगी में कराई गई। मुख्य गवाह फिलिप ने बताया कि हमले के दौरान शरीफुल फकीर ने ही उन पर भी हमला किया था।

कब और कहां हुआ था हमला?
ये घटना 16 जनवरी की देर रात को हुई थी, जब सतगुरु शरण बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर घुसकर आरोपी ने सैफ अली खान पर हमला कर दिया। घायल सैफ को तत्काल लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी दो सर्जरी हुई।

हमले के तीन दिन बाद पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को ठाणे से गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि शरीफुल फकीर चोरी के इरादे से घर में घुसा था। इसके अलावा, फेसियल आइडेंटिफिकेशन परीक्षण में भी पुष्टि हुई कि सतगुरु शरण बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा व्यक्ति शरीफुल फकीर ही था।

पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई
मुंबई पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है। आरोपी पर चोरी और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस घटना ने बॉलीवुड के बड़े सितारों की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी के पीछे कोई संगठित गिरोह या अन्य साजिश थी।

ये भी पढ़ें: Indian Law in Akharas: क्या अखाड़ों में नहीं चलता भारतीय कानून? जानिए साधुओं को कैसे मिलती है सजा

You may also like