मुंबई

Mumbai Crime: मुलुंड में घरेलू विवाद ने ली दो जानें: दामाद ने सास की हत्या के बाद खुद को जलाया

Mumbai Crime
Image Source - Web

Mumbai Crime: मुंबई के मुलुंड इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी सास की हत्या कर दी और फिर खुद को भी आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना उस समय घटी जब स्थानीय लोगों ने एक टेम्पो को जलते हुए देखा। टेम्पो के अंदर 56 वर्षीय कृष्णा दाजी अटनकर ने अपनी 72 वर्षीय सास बाबी दाजी उसरे पर बेरहमी से हमला किया और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद, उसने खुद पर भी थिनर और पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया।

पत्नी के अलग होने से था परेशान
पुलिस जांच में सामने आया कि कृष्णा अपनी पत्नी के छोड़कर जाने से परेशान था। उसे शक था कि उसकी सास ने पत्नी को प्रभावित किया था, जिससे उनके रिश्ते में तनाव बढ़ गया था। दरअसल पांच-छह महीने पहले कृष्णा की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद वो अकेले टेम्पो में रह रहा था।

बहाने से सास को बुलाकर दिया वारदात को अंजाम
सोमवार को कृष्णा ने अपनी सास को मिलने के बहाने टेम्पो में बुलाया। जैसे ही वो अंदर आई, उसने टेम्पो का गेट बंद कर दिया और भारी वस्तु से उन पर हमला कर दिया। इसके बाद टेम्पो पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। खुद को भी जलाने से पहले उसने अपने ऊपर थिनर और पेट्रोल छिड़क लिया।

घटना की सूचना मिलते ही नवघर पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और झुलसे हुए दोनों को वीर सावरकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: तेलंगाना सुरंग हादसा: बचाव अभियान में पांचवें दिन भी नहीं मिली सफलता

You may also like