देश-विदेश

औरंगजेब को लेकर अब धाराशिव में मचा बवाल, वॉट्सऐप स्टेटस के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

औरंगजेब
Image Source - web

महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नागपुर के बाद अब धाराशिव जिले में भी नए बवाल की खबर सामने आई है। यहां एक युवक द्वारा अपने मोबाइल स्टेटस पर औरंगजेब की फोटो लगाने से माहौल गरम हो गया है। इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। हालात को नियंत्रित करने के लिए उमरगा पुलिस मौके पर पहुंच गई है, हालांकि स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।

मोबाइल स्टेटस से उपजा विवाद
बताया जा रहा है कि एक युवक ने अपने मोबाइल स्टेटस पर औरंगजेब की तस्वीर लगाई, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इसके बाद हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ा विरोध जताया और युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के तहत उमरगा तहसील के नारंगवाड़ी गांव में रास्ता रोको आंदोलन भी किया गया।

गिरफ्तारी की मांग
ये आंदोलन उमरगा-लातूर राजमार्ग के नारंगवाड़ी फाटे के पास हुआ। सूत्रों के मुताबिक, युवक ने न सिर्फ मोबाइल स्टेटस लगाया बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसे शेयर किया था, जिससे विवाद और बढ़ गया। हिंदू संगठनों ने इस पर नाराजगी जताते हुए युवक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।

नागपुर में कर्फ्यू में ढील
उधर, नागपुर में हुई हिंसा के तीन दिन बाद प्रशासन ने कुछ इलाकों से कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया है। हाल ही में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान धार्मिक पंक्तियों से सजी एक चादर जलाने की अफवाह से माहौल और बिगड़ गया था, जिससे नागपुर के कई इलाकों में हिंसा भड़क गई।

इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, नंदनवन, शांति नगर, सक्करदरा, यशोधरा नगर, इमामबाड़ा और कपिल नगर थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया था।

कर्फ्यू में राहत
हालात सामान्य होते देख प्रशासन ने गुरुवार दोपहर दो बजे से नंदनवन और कपिल नगर थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया है। वहीं, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा और इमामबाड़ा इलाकों में दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है।

स्थिति पर प्रशासन नजर बनाए हुए है और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा हुए अलग, जानें कितने करोड़ की एलीमनी में तय हुई तलाक की डील

You may also like