Parliament Security: संसद की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक का मामला सामने आया है. जब लोकसभा की कार्यवाही चल रही थी, तो उसी दौरान दर्शक दीर्घा से 2 लोग कूद गए और एक बेंच से दूसरे बेंच की ओर भागने लगे. दोनों में एक ने अपने जूते में से निकालकर पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी, जो चारों ओर फैल गई. वहां मौजूद सांसदों के अनुसार दोनों युवकों ने अपने हाथ में टियर गैस कनस्तर रखे हुए था. हालांकि इन दोनों युवकों को वहां मौजूद सांसदों ने पकड़ लिया और वहां के सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया.
कार्यवाही में मौजूद सांसदों से मिली जानकारी के अनुसार शून्यकाल के दौरान सांसद खरगेन मूर्मू अपनी बात रख रहे थे. उसी वक्त दर्शक दीर्घा से एक व्यक्ति कूद गया. पहले तो बैरियर से लटका और फिर संसद के अंदर कूद गया. फिर उसके बाद एक और व्यक्ति उसके पीछे कूद गया, जिसके बाद हर तरफ संसद में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इन दोनों शख्स को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया. दोनों से दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार जो दो लोग संसद में कार्यवाही के दौरान कूदे थे, उनमें से एक का नाम सागर है. दोनो के पास सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर का पास था.
ये भी पढ़ें: PM Narendra Modi: देश एक लंबी छलांग लगाने जा रहा है!
Parliament Security: शून्य काल के दौरान घुसे थे शख्स
कांग्रेस के एक सांसद ने जानकारी देते हुए कहा कि, “शून्य काल के दौरान 2 युवक दर्शक गैलरी से कूदे और उन्होंने कुछ फेंका, जिससे पीले रंग की गैस निकल रही थी. सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचकर उन्हें बाहर ले गए.” गौरतलब है कि आज उन लोगों की पुण्य तिथि मनाई जा रही है, जिन्होंने 2001 में अपने प्राणों की आहुती दी थी.
संसद हमले की बरसी के दिन हुई सुरक्षा में बड़ी चूक
गौरतलब है कि आज सांसद पर हुए हमले की 22वीं बरसी है. इस दिन को कोई भी देशवासी नहीं भूल सकता कि 13 दिसंबर 2001 को आतंकियों ने किस तरह से संसद भवन पर हमला कर दिया था, जिसमें हमारे 9 जवान शीहद हो गए थे. इस हमले के दौरान हमारे जवानों ने 5 आतंकियों को ढेर किया था. आज फिर से ठीक उसी दिन इस तरह की घटना ये सोचने पर मजबूर कर देती है, कि आखिर सुरक्षा व्यवस्था में ऐसी कौन सी कमी है, कि मानवता के दुश्मन अपने काले करतूतों को अंजाम देने पर आमदा हो जाते हैं? क्यों इतने हमले झेलने के बाद भी हम सुरक्षित नहीं हैं? चिंता की बात है कि, जब हमारा संसद भवन ही सुरक्षित नहीं है, तो बाहर रह रहे आम नागरिकों का क्या?
ये भी पढ़ें: Adar Poonawalla: अदार पूनावाला लंदन में खरीदेंगे सबसे महंगा घर, इतने करोड़ में होगी डील