मुंबईदेश-विदेश

Ayodhya Masjid: अयोध्या में जल्द होगा भव्य मस्जिद का निर्माण, मुंबई टीम को सौंपी गई जिम्मेदारी

Ayodhya Maszid
Image Source - Web

Ayodhya Masjid: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ मस्जिद निर्माण को लेकर भी चर्चा जोरों पर है. अब खबर आ रही है कि अयोध्या में बनने वाले मस्जिद को बनाने की जिम्मेदारी मुंबई को सौंपी गई है. मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष हाजी अराफात शेख को मस्जिद की निर्माण समिति का प्रमुख बनाया गया है. मस्जिद (Ayodhya Masjid) का निर्माण कर रहे ‘इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट’ के मुख्य ट्रस्टी और उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जाफर फारुखी ने उन्हें अयोध्या में मस्जिद नर्माण की जिम्मेदारी दी है.

उस बेहद ही खास मौके पर डॉ. आबिद सैयद, अब्दुल्ला इब्न कमर, मौलाना मुहम्मद मदनी रब आदि महत्वपूर्ण लोग मौजूद थे. जफर फारुखी ने इस विषय पर बात करते हुए कहा कि, “हाजी अराफात शेख को मस्जिद विकास समिति का अध्यक्ष नामित करने का मुख्य उद्देश्य मस्जिद (Ayodhya Masjid) के निर्माण को गंभीरता से पूरा करना है. हमने अपने ट्रस्ट का सलाहकार भी उन्हें बनाया है.”

ये भी पढ़ें: Mumbai Mhada Colony: म्हाडा कॉलोनियों में रहनेवालों के लिए बड़ी खबर, आवास विभाग ने दी गुड न्यूज़

बता दें कि बाबरी मस्जिद के एवज में बनने वाली इस मस्जिद का नाम ‘मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह अयोध्या मस्जिद’ (Ayodhya Masjid) रखा गया है. अगले साल मई महीने में इसके निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने नए सिरे से मस्जिद का डिजाइन तैयार करवाया है. अब ये मस्जिद 15,000 वर्ग फुट में नहीं, बल्कि 40 हजार वर्ग फुट में बनाई जाएगी.

मस्जिद (Ayodhya Masjid) विकास समिति के अध्यक्ष हाजी अराफात शेख ने कहा कि, “ये मेरे लिए काफी गर्व की बात है कि मुझपर विश्वास करके मुझे ये अच्छा काम सौंपा गया है. इस नेक काम में देश के हर धर्म और हर क्षेत्र के सभी धर्मगुरुओं, धार्मिक विद्वानों और इस्लामिक विद्वानों से मैंने बातचीत की है. मस्जिद का निर्माण और नवीनीकरण बेहद सुंदर और आकर्षक होगा.”

ये भी पढ़ें: Dawood Ibrahim: कराची के अस्पताल में एडमिट है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, जहर दिए जाने का दावा

You may also like