महाराष्ट्र

नागपुर में शर्मसार हुई इंसानियत, पत्नी के शव को बाइक पर बांध कर ले जाने के लिए मजबूर हुआ पति

नागपुर

महाराष्ट्र के नागपुर ज़िले से आई ये तस्वीर किसी भी इंसान का दिल तोड़ देने के लिए काफी है।
रविवार, 10 अगस्त की दोपहर नागपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर एक पति अपनी मृत पत्नी का शव बाइक से बांधकर ले जाता हुआ दिखाई दिया। उसका नाम है अमित यादव, जिसने अपनी जीवनसंगिनी ग्यारसी को सड़क हादसे में खो दिया था।

मदद मांगी, लेकिन कोई नहीं रुका
दरअसल देवलापार थाना क्षेत्र के मोरफटा इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने ग्यारसी को टक्कर मारी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अमित ने सड़क पर गुजरती गाड़ियों को रोकने की भरसक कोशिश की, पर कोई नहीं रुका। ना किसी ने हाथ बढ़ाया, ना इंसानियत का कोई फ़र्ज़ निभाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ontv News (@ontv_news)

मजबूरी में उठाया दर्दनाक कदम
मदद की आस टूटने के बाद, हताश अमित ने अपनी पत्नी के शव को दोपहिया पर बांध लिया और मध्य प्रदेश के सिवनी स्थित अपने गांव ले जाने का फैसला किया। ये वही रास्ता था जिस पर वो कुछ घंटे पहले रक्षाबंधन मनाने अपने ससुराल की ओर रवाना हुए थे।

पुलिस ने रोका, शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
शव ले जाते समय कुछ लोगों ने अमित को रोकने की कोशिश की, लेकिन शायद अपनों को खोने का दर्द और अविश्वास इतना गहरा था कि वो किसी पर भरोसा करने को तैयार नहीं था।
आख़िरकार, हाईवे पर पुलिस ने उसे रोका और ग्यारसी के शव को अपने कब्जे में लेकर नागपुर के मेयो अस्पताल भेज दिया।

सवाल अब भी जवाब के इंतजार में है
एक सवाल जो इस घटना के बाद हर किसी के मन में गूंज रहा है, कि क्या हमारी संवेदनाएं इतनी मर चुकी हैं कि सड़क पर पड़े किसी की मदद के लिए रुकना भी हमें गवारा नहीं?

ये भी पढ़ें: Mumbai Underworld in Drug Trade: मुंबई अंडरवर्ल्ड का नया खेल; सलीम डोला और उमेद-उर-रहमान ड्रग तस्करी में शामिल!

You may also like