खेल

स्पॉन्सर की तलाश में टीम इंडिया: BCCI का बड़ा फैसला, बढ़ाई बेस प्राइस

BCCI
Image Source - Web

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और ड्रीम11 के बीच हुआ करार अब खत्म हो चुका है। ऐसे में दुनिया का सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड टीम इंडिया के लिए नए स्पॉन्सर की तलाश कर रहा है। हैरानी की बात ये है कि एशिया कप 2025 में भारतीय टीम बिना किसी स्पॉन्सर के मैदान पर उतर सकती है।

बढ़ी हुई बेस प्राइस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ने नया स्पॉन्सर तय करने से पहले बेस प्राइस में बढ़ोतरी कर दी है। अब किसी भी कंपनी को टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप के लिए हर बाइलेट्रल मैच पर 3.5 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। वहीं, आईसीसी और एशिया कप टूर्नामेंट्स में प्रति मैच 1.5 करोड़ रुपये देने होंगे। 

ड्रीम11 की डील से कितना अंतर?
ड्रीम11 के साथ हुआ पिछला करार 2026 तक मान्य था। उस समझौते के तहत बाइलेट्रल मैच के लिए 3.17 करोड़ रुपये और टूर्नामेंट मैच के लिए 1.12 करोड़ रुपये तय थे। लेकिन अब बीसीसीआई ने दोनों ही कैटेगरी में 30 से 40 लाख रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। जानकारों के अनुसार, ये नई रकम मौजूदा मार्केट रेट से भी ज्यादा है।

क्यों बाइलेट्रल मैचों में ज्यादा रकम?
बाइलेट्रल सीरीज में स्पॉन्सर को ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं क्योंकि खिलाड़ियों की जर्सी के चेस्ट एरिया पर कंपनी का लोगो दिखता है। वहीं, आईसीसी और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट्स में लोगो केवल स्लीव्स पर लगाया जा सकता है, इसलिए वहां रकम अपेक्षाकृत कम होती है।

400 करोड़ से ज्यादा की कमाई का अनुमान
BCCI का ये फैसला उसे अगले तीन सालों में बड़ी कमाई करा सकता है।

  • बोर्ड ने 130 मैचों के लिए स्पॉन्सरशिप तय की है।

  • इसमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 और वनडे वर्ल्ड कप 2027 जैसे बड़े टूर्नामेंट भी शामिल हैं।

  • अनुमान है कि BCCI को इस दौरान 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की आय हो सकती है।

कब मिलेगा नया स्पॉन्सर?
BCCI ने टाइटल स्पॉन्सर की बोली 16 सितंबर को रखी है। यानी 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में टीम इंडिया बिना स्पॉन्सर मैदान पर उतरेगी।

गौरतलब है कि बोर्ड ने आवेदन प्रक्रिया में साफ कर दिया है कि गेमिंग, बैटिंग, क्रिप्टो और तंबाकू कंपनियों को अनुमति नहीं मिलेगी। वहीं, स्पोर्ट्सवियर ब्रांड, इंश्योरेंस, बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों को भी बाहर रखा गया है।

साफ है कि BCCI के इस फैसले से भारतीय क्रिकेट की जर्सी पर नया नाम लिखने की होड़ जल्द ही शुरू होने वाली है।

ये भी पढ़ें: रेंट पर वाइफ चाहिए तो इस देश में चले जाइए, काफी ट्रेंड में है वहां ये सर्विस!

You may also like

More in खेल