मुंबई

भांडुप में हाई-प्रोफाइल ठगी: पत्नी ने दोस्तों के साथ मिलकर पति से लूटी 1.73 करोड़ रुपये

भांडुप

मुंबई के भांडुप इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। यहां एक महिला ने अपने ही पति को करीब 1.73 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। खास बात ये है कि इस पूरे खेल में महिला के तीन साथी भी शामिल थे। पीड़ित पति, विशाल अशोक रोडे, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पत्नी पूनम रोडे और उसके तीन सहयोगियों पर मामला दर्ज किया गया है।

कैसे रची गई ठगी की साजिश?
पुलिस जांच के अनुसार, पूनम रोडे एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। वहीं उसकी मुलाकात तीनों आरोपियों से हुई। साल 2019 में पूनम ने पति विशाल को भरोसा दिलाया कि उसके ये दोस्त उसे कर्ज दिलाने में मदद करेंगे। कर्ज की जरूरत में फंसे विशाल ने उनकी शर्तें मान लीं।

  • प्रोसेसिंग फीस का जाल – विशाल से 6.92 लाख रुपये प्रोसेसिंग फीस के नाम पर वसूले गए, लेकिन कर्ज कभी नहीं मिला।

  • हनीट्रैप का खेल – इसके बाद आरोपियों ने कंपनी में काम करने वाली एक महिला को विशाल से ऑनलाइन बातचीत के लिए लगाया। धीरे-धीरे उसने नजदीकी बढ़ाई और निजी तस्वीरें साझा कीं। बाद में इन्हीं तस्वीरों का इस्तेमाल कर विशाल को ब्लैकमेल किया गया।

हर महीने खाते से कटती रही मोटी रकम
पीड़ित के बयान के अनुसार, 2022 से पूनम हर महीने अपने पति के खाते से 2.20 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवाती रही। इस तरह उसके खाते में करीब 82.23 लाख रुपये जमा हो गए।

इसी के साथ आरोपियों ने विशाल से उसकी संपत्ति के दस्तावेजों पर भी जबरन हस्ताक्षर करवा लिए।

पति ने तोड़ी चुप्पी, दर्ज हुआ केस
लंबे समय तक मानसिक और आर्थिक दबाव झेलने के बाद आखिरकार विशाल ने साहस दिखाया और भांडुप पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने पूनम और उसके तीन साथियों पर 1.73 करोड़ रुपये की ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।

फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन चारों आरोपियों को नोटिस जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: बस ड्राइवर ने महिला को भेजा अश्लील वीडियो, फिर महिला ने लिया ऐसा बदला कि जिंदगी भर रखेगा याद

You may also like