Mumbai Trans Harbour Link: मुंबई में बनने वाला भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल ‘मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक’ अब बनकर तैयार हो चुका है और उद्घाटन के लिए देश के प्रधानमंत्री की बाट जोह रहा है. जी हां सभी मुंबईकरों और नवी मुंबईकरों के लिए ये बहुत ही खुशी की खबर है, कि मुंबई और नवी मुंबई को जोड़ने वाला ये पुल अब इसी महीने यातायात के लिए शुरु कर दिया जाएगा. हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इस बहुप्रतीक्षित टोल ब्रिज का टोल भी तय कर दिया गया है, जिसके मुताबिक मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक से सफर करने वाले वाहनों को सिंगल ट्रिप के लिए 250 रुपये का पे करना होगा. वैसे ये ब्रिज इतना शानदार और इसका नजारा इतना खूबसूरत होगा, कि आपको लंदन के ब्रिज जैसा महसूस होगा. तो ऐसे में आप अपने 250 रुपये को आसानी से भूल जाएंगे.
अटल सेतु के नाम से जाना जाएगा Mumbai Trans Harbour Link
गौरतलब है कि सीएम एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार सहित अन्य मंत्रियों ने इस ब्रिज के लिए 250 रुपये के टोल प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन अगले कुछ दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: ठाणे में विराट कोहली दे रहे ट्रैफिक रूल्स का ज्ञान, देखकर आप भी हो जाएंगे इम्प्रेस
Mumbai Trans Harbour Link को बनाने में लगी इतने करोड़ की लागत
मिली जानकारी के अनुसार 21.8 किलोमीटर लंबी मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक को बनाने में करीब 22 करोड़ रुपये की लागत लगी है. जहां तक इस ब्रिज पर सफर करने के लिए टोल वसूलने की बात है तो मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी, यानी कि MMRDA द्वारा करीब 30 वर्षों तक टोल लगाया जाएगा. इसके लिए नवी मुंबई के चिरले में सड़क टोल बुथ तैयार किए गए हैं.
ये भी देखें: Mumbai Airport: एक डोसा की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश