Mumbai Crime News: देश की आर्थिक नगरी मुंबई में मासूम बच्चे कितने सुरक्षित हैं, इस बात का अंदाजा यहां दर्ज POCSO मामले से लगाया जा सकता है. मुंबई पुलिस के आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो बीते साल 2023 के नवंबर महीने तक यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनयम के तहत बाल यौन शोषण और छेड़छाड़ के 1,005 मामले दर्ज किए गए थे. जबकि साल 2024 में 7 जनवरी को, यानी कि साल के दूसरे सप्ताह के शुरुआत तक ही मुंबई पुलिस ने 4 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों के यौन शोषण और छेड़छाड़ के 6 मामले दर्ज कर लिए. हालांकि इन 6 मामलों में से 5 मामलों में आरोपी को मुंबई पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है.
कौन से हैं 6 मामले? (Mumbai Crime News)
मामला 1- 8 जनवरी की सुबह को 4 वर्ष की बच्ची के सामने खुद को उजागर करने के आरोप में 73 साल के एक व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस मामले में बच्ची की मां ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
मामला 2- ये मामला गोरेगांव का है, जहां एक शख्स साल 2021 से ही एक लड़की का पीछा कर रहा था और उसे फोन करके परेशान किया करता था. लड़की की उम्र 16 साल है और परेशान करने वाला युवक 21 साल का है. गोरेगांव की वनराई पुलिस ने अब जाकर आरोपी को अपने हिरासत में ले लिया है.
मामला 3- अधंरी पुलिस ने 8 जनवरी को एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने 6 जनवरी को एक 12 वर्ष की लड़की पर अश्लील टिप्पणी की थी. उस वक्त वो बच्ची अपने स्कूल जा रही थी.
ये भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई की हवा में हुआ सुधार, संतोषजनक स्तर पर पहुंचा वायु गुणवत्ता सूचकांक
मामला 4- 15 साल की लड़की का पीछा करने और उसके साथ छेड़खानी के आरोप में बांगुर पुलिस ने 7 जनवरी को एक 30 वर्ष के आरोपी को गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले ही आरोपी लड़की के घर पर किसी काम से गया हुआ था. उसके बाद जब वो लड़की किसी काम से बाहर गई तो उसने उसका पीछा किया और उसके साथ छेड़खानी की. इसके बाद परेशान लड़की ने अपने घरवालों को बताया और पुलिस में शिकायत दर्ज की, तो पुलिस ने बिना देरी के कार्रवाई करते हुए आरोपी को अपने हिरासत में ले लिया.
मामला 5 – एक 60 साल के व्यक्ति को मध्य मुंबई के काला चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसपर 12 साल की लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप है.
मामला 6- मध्य मुंबई में ही एक 50 साल के व्यक्ति को पुलिस ने 12 साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया.
इस पूरे मामले को जानने के बाद इतना तो कहा जा सकता है, कि इस मुंबई नगरी में अगर हैवान है, तो उसपर लगाम कसने के लिए मुंबई पुलिस भी काफी सतर्क है. वैसे इसपर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं. (Mumbai Crime News)