Mumbai Trans Harbour Link: मुंबई में बनने वाला देश का सबसे लंबा सड़क पुल मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक को लेकर सभी मुंबईकरों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है. जल्द ही इस पुल का उद्घाटन होगा और मुंबई से नवी मुंबई की घंटों की दूरी मिनटों में तय होगी. अब इसे लेकर जो खबर आ रही है, वो ये है कि इस पुल पर वाहनों को चलाने के लिए स्पीड लिमिट तय कर दी गई है. जिसके मुताबिक फोर व्हीलर के लिए अधिकतम स्पीड 100 किमी प्रति घंटा होगी.
इसके अलावा बुधवार को एक पुलिस अधिकारी की ओर से ये जानकारी भी दी गई कि इस समुद्री पुल पर ट्रैक्टर, ऑटोरिक्शा और मोटरबाइक को अनुमति नहीं दी जाएगी. अटल सेतु के नाम वाले इस पुल का उद्घाटन 12 जनवरी को पीएम मोदी के द्वारा किए जाने की बात कही जा रही है. यानी कि 12 जनवरी से ही इस पुल पर गाड़ियों का आवागमन शुरु हो जाएगा.
एक अधिकारी से पुल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, “हल्के मोटर वाहन, टैक्सी, कार, टू-एक्सल बसों और मिनी बसों जैसे वाहनों की स्पीड लिमिट 100 किमी प्रति घंटे तक सीमित रहेगी.” ये लिमिट पब्लिक की सुरक्षा को रखते हुए रखा गया है. (Mumbai Trans Harbour Link)
जानकारी हो कि 18,000 करोड़ रुपये की लागत से बना ये लिंक रोड मुंबई के सेवरी से निकलकर उरण तालुका के न्हावा शेवा में खत्म होता है. अधिकारी ने बताया कि मुंबई की ओर जाने वाले बसों, ट्रकों और भारी वाहनों को ईस्टर्न फ्रीवे पर एंट्री नहीं मिलेगी. बता दें कि देश का ये सबसे लंबा पुल 16.50 किमी समुद्र पर है, जबकि 5.5 किमी जमीन पर है.
ये भी देखें: Mumbai Trans Harbour Link: समुद्र पर 20 मिनट की सवारी कर भूल जाओगे लंदन ब्रिज, देना पड़ेगा बस इतना टोल