मुंबई

Mumbai Crime News: नव सिखिये डॉक्टर ने घर में बनाया था ड्रग्स बनाने का लैब, पुलिस ने हाई क्वालिटी के ड्रग्स के साथ किया भंडाफोड़

Mumbai Crime News

रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता

Mumbai Crime News: मुंबई में आए दिन ड्रग्स के साथ आरोपियों का पकड़े जाना आम बात हो गई है, जिसमें कई बार ड्रग्स की खेप, यानी की बड़ी संख्या में भी ड्रग्स बरामद होती है. अब इसी कड़ी में मुंबई के मालाड पश्चिम स्थित मालवणी पुलिस ने ड्रग्स बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जहां पर मालवणी पुलिस द्वारा ड्रग्स बनाने के लैब का भंडाफोड़ किया गया है.

Mumbai Crime News

दरअसल 5 जनवरी को मालवणी पुलिस की सर्विलांस टीम ने गस्त के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक ग्राम MD ड्रग्स और 100 थिनर की बोतल बरामद की गई. आरोपी का नाम अबरार इब्राहिम शेख है, जिसकी उम्र 30 वर्ष है. ये मालवणी का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी से जब इस मामले में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ड्रग्स और थिनर की बोतल नूर आलम चौधरी के लैब के लिए लिया है.

Mumbai Crime News

इसके बाद सीनियर अफसरों के गाइडेंस में मालवणी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर चिमाजी अढ़ाव ने, असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर नीलेश सालुंखे को इस मामले में अधिक जांच का आदेश दिया, जिसके बाद मालवणी पुलिस ने कई टीम बनाकर 10 जनवरी को कांदिवली वेस्ट स्थित आरोपी के लैब पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार किर लिया.

Mumbai Crime News

छापेमारी के दौरान पुलिस को पता चला कि यहां पर ड्रग्स बनाने का लैब बनाया गया है. यहां से ड्रग्स बनाकर कांदिवली मालाड के इलाकों में बेचा जाता था. बता दें कि लैब से पुलिस ने 1 करोड़ 60 हजार की 503 ग्राम MD ड्रग्स और 5 लाख के MD ड्रग्स बनाने के मशीन व उपकरण को बरामद किया. इन सबकी कुल कीमत 1 करोड़ 17 लाख 60 हजार रुपये बताईजा रही है.

ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी कोलकाता से हुआ गिरफ्तार, पत्नी और भाई की पीट-पीटकर कर दी थी हत्या

Mumbai Crime News

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नूर आलम चौधरी डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा था. आरोपी को केमिस्ट्री की थोड़ी बहुत जानकारी है, इसलिए उसने लैब में ही ड्रग्स बनाने की तैयारी की और बुक व गूगल की मदद से ड्रग्स बनाने की शुरुआत कर दी. (Mumbai Crime News)

Mumbai Crime News

अब मालवणी पुलिस आरोपियों से ये जांच कर रही है कि इन आरोपियों के गैंग में और कितने लोग शामिल हैं और अब तक इन आरोपीयों ने कितने लोगों को ड्रग्स बेचा है? साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इनके तार इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया गैंग से तो नहीं जुड़े हैं. (Mumbai Crime News)

ये भी देखें: Mumbai Crime News: 2024 में अब तक 6 POCSO मामले दर्ज, महानगर में बच्चों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

You may also like