मुंबई

Maharashtra News: मुंबई-नागपुर की दूरी और होगी कम, इगतपुरी के पास 15 फरवरी तक खोल दिया जाएगा समृद्धि महामार्ग का पैच

Maharashtra News
Image Source - abp न्यूज

Maharashtra News: मुंबई-नागपुर के बीच की दूरी और कम होने वाली है. महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) ने इगतपुरी के पास समृद्धि महामार्ग का एक पैच 15 फरवरी तक खोलने का फैसला किया है.

बता दें कि समृद्धि महामार्ग मुंबई से नागपुर तक जाने वाला एक 701 किलोमीटर लंबा हाईवे है. ये हाईवे अभी भी निर्माणाधीन है, लेकिन अब तक 520 किलोमीटर लंबा हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है. (Maharashtra News)

इगतपुरी के पास का पैच 25 किलोमीटर लंबा है. ये पैच इगतपुरी को मौजूदा आगरा हाइवे से जोड़ेगा. इस पैच के खुलने से मुंबई से नागपुर जाने में करीब 1 घंटे का समय कम लगेगा.

ये भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई का मुगल कालीन राम मंदिर: दुर्लभ श्वेत शालिग्राम से बनी है प्रभु राम की मूर्ति

एमएसआरडीसी के अधिकारियों ने बताया कि इगतपुरी के पास का पैच पूरी तरह तैयार हो चुका है और अब केवल कुछ औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि उम्मीद है कि 15 फरवरी तक ये पैच यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

समृद्धि महामार्ग के बनने से मुंबई और नागपुर के बीच की दूरी 10 घंटे से कम हो जाएगी. ये हाईवे महाराष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. (Maharashtra News)

ये भी पढ़ें: Mumbai News: बांद्रा रिक्लेमेशन: 24 एकड़ जमीन पर 20 डिवेलपर्स की नजर, जानें क्या है MSRDC का प्लान?

You may also like