रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता
Mumbai Crime News: क्राइम ब्रांच यूनिट 12 ने एक महिला और पुरुष को एमडी ड्रग्स बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है। इनके पास से 285 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 42 लाख 75 हजार रुपये है। दोनों महिला पुरुष के पास से एक लाख 11 हजार 500 रुपए बरामद किए गए हैं। यहीं नहीं, इनके पास से ड्रग्स वजन करने वाला वजन काटा भी बरामद किया गया है। वेल क्राइम ब्रांच यूनिट 12 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच यूनिट 12 के सहायक पुलिस निरीक्षक विजय रासकर को गुप्त सूचना मिली थी, कि बीएमसी कॉलोनी संतोष नगर जनरल ए के वैद्य मार्ग, गोरेगांव पूर्व में एक महिला और पुरुष ड्रग बेचने आने वाले हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच यूनिट 12 की टीम ने जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ने का इंतजाम किया और उनका इंतजार करने लगे, लेकिन आरोपी महिला और पुरुष को पुलिस के होने का शक हो गया, जिसकी वजह से वो दोनों मौका देखकर वहां से भागने लगे, लेकिन क्राइम ब्रांच यूनिट 12 ने दौड़ाकर महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: डोंबिवली में मसाज सेंटर के नाम पर चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने किया भंडाफोड़
उनके पास से 250 ग्राम MD ड्रग्स बरामद किया गया। गिरफ्तार महिला (39) वर्ष की है और गिरफ्तार पुरुष का नाम मोहम्मद हनीफ रफीक खान (48) वर्ष है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच यूनिट 12 ये जांच कर रही है कि आरोपियों ने MD ड्रग्स कहां से लाये थे और किसको सप्लाई करने वाले थे। (Mumbai Crime News)
ये भी पढ़ें: ₹10 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर कोर्ट ने भेजा नोटिस