महाराष्ट्रमुंबई

ड्रग क्वीन बेबी पाटनकर की साथी ₹2 करोड़ लेकर हुई फरार! सोने की लालच में फंसाया व्यापारी को

ड्रग क्वीन बेबी पाटनकर की साथी ₹2 करोड़ लेकर हुई फरार! सोने की लालच में फंसाया व्यापारी को
Credit: HT
मुंबई की ‘ड्रग क्वीन’ बेबी पाटनकर के कारनामे तो चलते ही रहते हैं! अब पता चला है कि इसने अपने एक साथी के साथ मिलके सोने का झांसा देकर एक बेचारे व्यापारी को ₹2 करोड़ का चूना लगा दिया। बेचारा सोच रहा होगा, सस्ते में सोना मिल जाएगा, पर कहां पता था बैठा पाटनकर के जाल में!

पुलिस के मुताबिक, पाटनकर और उसके साथी परशुराम मुंडे ने एक बहुत शातिर चाल चली। सीमा शुल्क (customs) का काम करने वाले व्यापारी को सोने के बिजनेस में मोटा पैसा दिखाया गया। सोचा होगा, सस्ते में सोना मिलेगा तो लाखों में कमाई हो जाएगी…पर हुआ उल्टा! 5 किलो सोने का वादा करके पूरे ₹2 करोड़ ऐंठ लिए, और फिर हो गए गायब!

पुलिस काफी दिनों से इस केस की छानबीन कर रही थी। परशुराम मुंडे को पुणे से धर दबोचा गया है। बेबी पाटनकर को अभी थोड़ी राहत है, पर अब वो कहां तक बच पाएगी! इस घोटाले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि अकेले तो पाटनकर इतना बड़ा गेम नहीं खेल सकती।

अब देखना ये है कि बेबी पाटनकर इन आरोपों से कैसे बचती है! पुलिस को भी चकमा देने में माहिर है ये ड्रग क्वीन…सवाल ये है कि कब तक कानून को मुंह चिढ़ाकर भागती रहेगी?

यह भी पढ़ें- Maharashtra Crime News: बंगले में रहनेवाला युवक निकला शातिर चोर, रेकी कर डेढ़ मिनिट में घर से उड़ा ले जाता था सोने के आभूषण

You may also like