IPL 2024 Shashank Singh: सोमवार, यानी कि 25 मार्च 2024 को पंजाब और आरसीबी के बीच शानदार मैच खेला गया। हालांकि इस मैच में पंजाब किंग की टीम हार गई, लेकिन जब टीम बैटिंग कर रही थी, तो उस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई खुशी से झूम गया और पंजाब किंग्स को राहत की सांस मिली।
दरअसल जिस शशांक सिंह ने लोगों को खुश करने का काम किया उसी शशांक सिंह को लेकर मिनी ऑक्शन के दौरान जमकर ड्रामा हुआ था। पहले तो पंजाब की टीम ने शशांक को खरीद लिया, लेकिन फिर अचानक से टीम ने मालिकान बिड वापस लेने की गुहार लगा दी थी। हालांकि ये अलग बात रही कि उनकी इच्छा पूरी हो नहीं पाई और ना चाहते हुए पंजाब की टीम को शशांक को अपनी टीम में रखना पड़ा था, हालांकि वो पछता जरूर रहे थे।
अब उसी शशांक ने मैच में किया कमाल
अब जबकी सोमवार को आरसीबी के खिलाफ पंजाप किंग्स की मैच हुई तो उसी शशांक सिंह ने ये साबित कर दिया कि उन्हें खरीदकर टीम ने कोई गलती नहीं की। दरअसल टीम के लिए जब शशांक बैटिंग करने फील्ड पर उतरे तो टीम की हालत काफी बुरी थी। लेकिन शशांक सिंह ने RCB के खिलाफ 20वें ओवर में सिर्फ 8 गेंदों पर 21 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 1 चौका शामिल था।
ये जानकर आश्चर्य होगा कि पंजाब किंग्स ने गलती से शशांक सिंह को नीलामी में खरीदा था, लेकिन उनकी किस्मत ने पलटवार किया और वे टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए। वेल अब शशांक सिंह ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से IPL 2024 में अपनी छाप छोड़ी है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो भविष्य में कैसा प्रदर्शन करते हैं।