मुंबई में रहने वालों को बिजली के लिए अब जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। कई बिजली कंपनियों ने अपने दाम बढ़ा दिए हैं, जिससे अब लोगों के बिजली बिल आसमान छूने लगेंगे। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में ये बढ़ोतरी लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है।
मुंबई में अलग-अलग इलाकों के लिए अलग-अलग बिजली कंपनियां हैं। बिजली बनाने के लिए कोयले की ज़रूरत होती है। बिजली कंपनियों का कहना है कि कोयले के दाम बढ़ गए हैं, इसीलिए अब उनका खर्चा बढ़ गया है। इसी वजह से ग्राहकों से ज्यादा पैसे लिए जा रहे हैं।
इस बार सबसे बढ़ी मार टाटा पावर के ग्राहकों पर पड़ी है। जो लोग 100 से 300 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करते थे, उन्हें अब ढाई रुपये ज्यादा देने पड़ सकते हैं। 500 यूनिट से ऊपर बिजली जलाने वालों के बिल में पांच रुपये प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी हो सकती है। MSEDCL और BEST के ग्राहकों को थोड़ी कम बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा। लेकिन अडानी एनर्जी के ग्राहकों के बिल में ज्यादा फर्क नहीं आएगा।
बिजली के दाम हर साल थोड़े-बहुत बढ़ते तो हैं, पर इस बार कई कंपनियों ने अपने दामों में बड़ा बदलाव किया है। इससे आम लोगों का घर चलाना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि महंगाई पहले ही बहुत बढ़ी हुई है।
टाटा पावर से बिजली लेने वाली MMRDA (जो मुंबई मेट्रो चलाती है) ने भी कंपनी बदलने का फैसला कर लिया है। अब वो अपना बिजली का इंतज़ाम दूसरी जगह से करेगी।