टेस्ला के मालिक एलन मस्क का अचानक चीन दौरा चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, पहले मस्क का अप्रैल में भारत आने का प्लान था, लेकिन उन्होंने उसे रद्द कर दिया। अब वह बीजिंग में नज़र आ रहे हैं, जहां माना जा रहा है कि चीनी अधिकारियों के साथ उनकी कुछ अहम बातचीत होगी।
टेस्ला की चीन में पहले से ही जबर्दस्त मौजूदगी है। एलन मस्क ने शंघाई में एक बड़ा इलेक्ट्रिक कारखाना लगाया है, जहां से कारें बनती हैं। हालांकि, अब उन्हें चीन में स्थानीय इलेक्ट्रिक कार कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है।
फुल सेल्फ-ड्राइविंग फीचर पर चर्चा (Discussing Full Self-Driving Feature)
सूत्रों से पता चला है कि मस्क चीन में अपने ‘फुल सेल्फ-ड्राइविंग’ सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल को लेकर बातचीत करेंगे। टेस्ला ने यह फीचर दूसरे देशों में लॉन्च कर दिया है, लेकिन चीन में अभी तक नहीं कर पाई है। इसके अलावा, चर्चा इस बात पर भी हो सकती है कि चीन में इकट्ठा होने वाला डेटा दूसरे देशों में भेजा जा सके।
प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात (Meeting with Prime Minister Li Keqiang)
चीनी मीडिया के मुताबिक, एलन मस्क की मुलाकात प्रधानमंत्री ली कियांग से भी हुई है। इस दौरान अमेरिका और चीन के व्यापारिक संबंधों पर बातचीत हुई होगी। गौर करने वाली बात यह है कि टेस्ला को चीन में अमेरिकी कंपनी के तौर पर भी देखा जाता है।
एलन मस्क का चीन दौरा दिखाता है कि टेस्ला अपना चीन कारोबार बचाने में जुट गई है। चीनी कंपनियों के सामने टेस्ला की कारों की बिक्री कुछ कम हुई है, जिससे कंपनी चिंतित है। ऐसे में, मस्क चीन सरकार से अनुमतियां लेकर चीजें आसान करना चाहते हैं।
मस्क ने बीजिंग ऑटो शो का दौरा भी किया है। उन्होंने चीन में इलेक्ट्ट्रिक गाड़ियों की तारीफ भी की है।