देश-विदेशमनोरंजन

आनंद महिंद्रा ने किया मजेदार खुलासा – फिल्मी दुनिया से है उनका पुराना नाता!

आनंद महिंद्रा ने किया मजेदार खुलासा - फिल्मी दुनिया से है उनका पुराना नाता!

बिजनेस की दुनिया के दिग्गज आनंद महिंद्रा ने हाल ही में कुछ ऐसा बताया कि फिल्मों के शौकीन हैरान रह गए! उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि तमिलनाडु में उनका पुराना स्कूल ‘द लॉरेंस स्कूल’ फिल्ममेकर्स का पसंदीदा अड्डा बन गया है। उन्होंने स्कूल के दिनों की यादें ताज़ा करते हुए एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया।

आनंद महिंद्रा ने बताया कि लॉरेंस स्कूल का कैंपस करीब 700 एकड़ में फैला है और बेहद खूबसूरत है। इसीलिए फिल्मों की शूटिंग के लिए ये लोकेशन कई निर्देशकों को पसंद आती है। स्कूल में पढ़ने के दौरान आनंद महिंद्रा ने भी एक फिल्म की शूटिंग को अपनी आंखों से देखा था!

1968 का मज़ेदार किस्सा

आनंद महिंद्रा ने बताया कि 1968 में उनके स्कूल में तमिल फिल्म ‘नेरवाज़ी’ की शूटिंग हुई थी। महिंद्रा ने लिखा कि उस वक्त हीरो जयशंकर और हीरोइन वाणीश्री को काउबॉय यानी चरवाहे के कपड़ों में देखकर वो और उनके दोस्त हैरान रह गए थे। उन्होंने मज़ाक में लिखा कि वेस्टर्न फिल्मों के बाद तमिल सिनेमा में ‘करी वेस्टर्न’ का चलन शुरू हुआ था!

सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट पर लोगों ने मज़ेदार कमेंट्स किए। एक यूज़र ने लिखा, “आनंद सर हमेशा कुछ न कुछ दिलचस्प जानकारी देते रहते हैं।” दूसरे ने लिखा “सर, आप अपनी पसंद की कुछ फ़िल्में और सीरीज़ भी बताइए।”

आनंद महिंद्रा के इस खुलासे से पता चलता है कि उनका सिनेमा की दुनिया से भी एक दिलचस्प रिश्ता रहा है। ‘करी वेस्टर्न’ जैसी शैली के बारे में पढ़कर आज का युवा शायद अपनी हंसी न रोक पाए!

आनंद महिंद्रा ने बताया कि उनके स्कूल में हाल ही में ‘द आर्चीज़’ और ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ जैसी सीरीज़ की शूटिंग भी हुई है।

ये भी पढ़ें: Apple Pencil का नया अवतार! कमाल के फीचर्स से उड़ा देगा होश, जानिए सबकुछ

You may also like