मुंबई

Andheri subway: अंधेरी सबवे में फंसे? अब नहीं होगा ऐसा! BMC लाया है जलभराव से निजात दिलाने वाला पक्का समाधान

Andheri subway
Image Source - Web

Andheri subway:  मुंबई के अंधेरी सबवे से गुज़रने वाले लाखों लोगों के लिए राहत की खबर है! मुंबई की मशहूर अंधेरी सबवे बारिश में जहां अक्सर पानी में डूब कर बंद हो जाता था, वहीं अब बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पाने का रास्ता ढूंढ लिया है। BMC इस सबवे के बगल में एक बड़ा और नया स्टॉर्म वॉटर ड्रेन (SWD) नेटवर्क बनाने जा रही है, ताकि बारिश का पानी तेज़ी से निकल सके और सबवे खुला रहे।

आप सब जानते हैं कि अंधेरी सबवे पूर्व और पश्चिम मुंबई के बीच का एक बेहद अहम रास्ता है। लेकिन हर मानसून में ये कई दिनों तक बंद रहता है, क्योंकि इसमें खूब पानी भर जाता है। इस वजह से रोज़ाना इस रास्ते से यात्रा करने वालों को भारी परेशानी होती है। पिछले साल यानी 2023 में तो जून से अक्टूबर के बीच इस सबवे को 21 बार बंद करना पड़ा था। BMC को भी इस समस्या से निपटने के लिए हर बार सबवे से पानी निकालने के लिए पंप लगाने पड़ते हैं।

अब BMC ने अपने इस दुखती रग पर हाथ रख लिया है। उनका प्लान है कि सबवे के ठीक बगल में ₹209 करोड़ की लागत से एक बिल्कुल नया ड्रेन बनाया जाए। ये ड्रेन 6 मीटर चौड़ा और 2 मीटर गहरा होगा, यानी इस इलाके में जो अभी ड्रेनेज सिस्टम है, ये उससे काफी बड़ा होगा। IIT-बॉम्बे के इंजीनियरों और विशेषज्ञों ने इस प्रोजेक्ट को अपनी मंजूरी दे दी है। उनका मानना है कि इससे अंधेरी सबवे के जलभराव की समस्या काफी कम हो जाएगी। BMC ने सबवे से पानी निकालने के लिए एक नया ड्रेन बनाने का फ़ैसला किया है। इसके ज़रिए सबवे से पानी बहुत तेज़ी से निकाला जा सकेगा और सबवे खुला रखा जा सकेगा। फिर चाहे कितनी भी बारिश क्यों ना हो।

हालांकि इस प्रोजेक्ट को पूरा होने कुछ वक्त लगेगा। यानी दुर्भाग्य से इस बार की बारिश में तो अंधेरी सबवे से गुज़रते वक्त आपको दिक्कत होगी। BMC ने इस काम का पूरा खाका (ब्लूप्रिंट) बना लिया है, लेकिन अभी इलेक्शन के चलते टेंडर नहीं निकाले जा सकते। असल काम मानसून के बाद शुरू होने की सबसे ज़्यादा संभावना है, ताकि अगले मानसून तक सबवे में फिर से पानी भरने की नौबत ही ना आए।

अब आप में से बहुत से लोगों के मन में ये सवाल होगा कि आखिर अंधेरी सबवे में इतना पानी आता कहां से है? तो बता दें कि इसकी दो बड़ी वजहें हैं। पहली ये कि सबवे थोड़ा गड्ढे की तरह बना हुआ है, ऐसे में आसपास की सभी सड़कों से पानी सबवे की तरफ बहकर आ जाता है। दूसरी वजह है बिल्कुल सबवे के पास से बहने वाला मोगरा नाला। जब कभी भी नाले में पानी का स्तर बहुत बढ़ जाता है तो सबवे में भी पानी भरना शुरू हो जाता है। लेकिन BMC का नया ड्रेन इन दोनों समस्याओं से निपटने में मददगार साबित होगा।

ये भी पढ़ें: मुंबई के घाटकोपर में भूस्खलन, झोपड़ियां खाली कराई गईं; बड़ा हादसा टला

You may also like