Animal First Poster: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की अगली फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) जब से अनाउंसमेंट हुई तब से सुर्ख़ियों में बनी हुई है. इस फिल्म से रणबीर कपूर की जब पहली झलक आई तब से फैंस काफी एक्साइटेड हैं. रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को पहले 11 अगस्त को रिलीज किया जाना था, लेकिन इस फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन किया गया. रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी बीच फिल्म से रणबीर कपूर का नया पोस्टर भी रिलीज़ हुआ है इसके साथ ही फिल्म की टीजर रिलीज डेट भी सामने आई है.
View this post on Instagram
फिल्म के टीजर को 28 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. रिलीज़ किये गए पोस्टर में रणबीर कपूर बड़े बालों में नजर आ रहे हैं. मुंह में जलती हुई सिगरेट और हाथ में लाइटर लिए रणबीर कपूर का यह धांसू लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि इस फिल्म में रणबीर गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे.
फिल्म के कहानी की बात करें तो यह एक गैंगस्टर फैमिली की कहानी है. जिसमें अनिल कपूर पिता और रणबीर कपूर उनके बेटे के किरदार में नजर आयेंगे। फिल्म में बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और शक्ति कपूर भी अहम भूमिकाओं में है। संदीप वंगा रेड्डी द्वारा डायरेक्टेड रण बीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.