बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एनिमल’ का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता अनिल कपूर भी अहम भूमिका में नज़र आयेंगे. फिल्म के मेकर्स ने कुछ दिन पहले ही फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ किया था. जिसमें रणबीर कपूर धांसू लुक में नज़र आये थे. इस पोस्टर को लोगों ने खूब पसंद किया था. इसी बीच फिल्म का दूसरा पोइस्टर रिलीज़ किया गया है, जिसमें अनिल कपूर बेहद ही अलग अवतार में नज़र आ रहे हैं. हाथ में सलाइन लगाये चेयर पर राजा की तरह बैठे हुए अनिल कपूर बेहद ही इंटेंस लुक में नज़र आ रहे हैं. बता दें कि फिल्म में अनिल कपूर बलबीर सिंह के किरदार में नज़र आयेंगे जो रणबीर सिंह के पिता का किरदार है.
फिल्म में रणबीर कपूर और अनिल कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल जैसे दमदार एक्टर्स अहम रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म के जरिए रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.