महाराष्ट्र

ड्रिंक एंड ड्राइव के चक्कर में हुआ एक और बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत; 2 घायल

महाराष्ट्र
Image Source - Web

महाराष्ट्र के संभाजी नगर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो कारों के बीच भीषण टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसे का मुख्य कारण ड्रिंक एंड ड्राइव बताया जा रहा है। हादसे का वीडियो पास के पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें टक्कर की भयानकता को देखा जा सकता है।

शराब के नशे में दुर्घटना
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, ड्राइवर विशाल चव्हाण ने कृष्णा केरे को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने की इजाजत दी। कृष्णा ने शराब पी रखी थी और हाई स्पीड में गाड़ी चला रहा था, जिससे वो नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही कार से उसकी गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ONTV News (@ontv_news) 

पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है। ये हादसा एक बार फिर से ये साबित करता है कि शराब पीकर गाड़ी चलाना कितना खतरनाक हो सकता है और इससे कितने परिवार तबाह हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: टेरर टैक्स मांगने वाला चंबल का डकैत गुड्डा गुर्जर: अदालत ने सुनाई उम्रकैद

You may also like