मनोरंजन

बॉलीवुड से परेशान हुए अनुराग कश्यप, मुंबई छोड़ने का किया ऐलान

अनुराग कश्यप
Image Source - Web

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप हो चुके हैं बॉलीवुड से परेशान। ना तो उन्हें यहां के काम करने का तरीका पसंद आ रहा है और ना ही इडस्ट्री में कदम रखने वाले नए एक्टरों का नखरा भा रहा है। ऐसे में परेशान होकर उन्होंने मुंबई छोड़ने का फैसला कर लिया है। एक इंटरव्यू के दौरान खुद डायरेक्टर ने इस बात का खुलासा किया है। उनका कहना है कि फिल्में बनाने का उत्साह उनका खत्म हो चुका है। इसका कारण उन्होंने एक्टरों के टायलेंट एजेंसियों को ठहराया है।

अनुराग कश्यप का कहना है कि एक्टरों के टायलेंट एजेंसियों ने एक नया ट्रेंड स्टार्ट किया है, जिसमें एक्टरों के एक्टिंग की बजाय उन्हें स्टार बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा डायरेक्टर ने बॉलीवुड में रीमेक पर दिये जाने वाले जोर को लेकर भी चिंता जताई है। उनका कहना है कि रीमेक की वजह से वो कुछ नया कर पाने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं।

अब साउथ में रहेंगे अनुराग कश्यप
इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने कहा कि आज के समय में सबकुछ पैसे पर डिपेंड हो गया है। आज के समय में प्रोड्यूसर्स सिर्फ मार्जिन और अपने फायदे के बारे में सोचने में लगे हैं। इन्हीं सब वजहों से वो अब साउथ शिफ्ट होने का प्लान बना रहे हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के काम करने के तरीके से वो काफी ज्यादा प्रभावित हैं और वहां काम करने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हैं।

अनुराग कश्यप का मानना है कि साउथ  फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई काम करने को लेकर उत्सुक रहता है। वहां के एक्टर सबके साथ मिलकर काम करते हैं, जिससे फिल्म ही खूबसूरती काफी बढ़ जाती है। बॉलीवुड फिल्मों में ये बातें देखने को नहीं मिलती है।

इसके अलावा अनुराग कश्यप ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को भी स्टार ट्रीटमेंट का जिम्मेदार ठहराया है। उनका मानना है कि ओटीटी प्लेफॉर्म्स ने ही स्टार ट्रीटमेंट को बढ़ावा दिया है। वहां एक अच्छी बनाने की बजाय इस बात पर जोर दिया जाता है कि एक्टरों को कैसे स्टार की तरह ट्रीटमेंट मिले। बॉलीवुड इंडस्ट्री की बहुत बड़ी समस्या ये है कि आधे से ज्यादा एक्टर स्टार ट्रीटमेंट नहीं मिलने पर अपमानित महसूस करते हैं और नाराज हो जाते हैं।

You may also like