मनोरंजन

Arbaaz Khan’s New Love Journey: मेकअप आर्टिस्टस Shura Khan को डेट कर रहे हैं Arbaaz Khan, जल्द कर सकते हैं शादी !

Arbaaz Khan's New Love Journey
Arbaaz Khan and Shura Khan (Photo Credits: Web)

Arbaaz Khan’s New Love Journey: अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप्स को लेकर आए दिन चर्चाओं में फंसने वाले बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के भाई अरबाज खान के दिल में एक बार फिर प्यार के लड्डू फूटे हैं. मलाइका अरोड़ा के साथ तलाक होने के बाद अरबाज का नाम कई मॉडल्स और अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा. इन नामों में से सबसे खास नाम था जॉर्जिया एंड्रियानी का.


जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ अरबाज के लिंक-अप की ख़बरों ने गॉसिप बजार को गर्म रखा, इसी बीच अरबाज और जॉर्जिया एंड्रियानी के ब्रेकअप की भी ख़बरें आने लगीं. अब अरबाज की जिंदगी में एक और हसीना ने कदम रखा है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक़ वे मेकअप आर्टिस्ट शुरा खान को डेट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Dunki Review: उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती Shahrukh Khan की ‘डंकी’, दमदार अभिनय के बावजूद फीका है राजकुमार हिरानी का जादू

दोनों इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियस भी हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.  हालांकि अरबाज खान ने अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बता दें कि शुरा खान और अरबाज खान आगामी फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर मिले और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी.

वहीं दूसरी ओर उनकी एक्स-वाइफ मलाइका अरोड़ा भी आगे निकल गई हैं अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.  मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी सीरियस रिलेशनशिप में हैं. फैंस इन दोनों की भी शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. वैसे मलाइका ने भी कभी शादी के सवालों पर सीधा जवाब नहीं दिया है.

You may also like