देश-विदेश

मनगढंत है सैफ अली खान के आरोपी पर लगा आरोप?

सैफ अली खान
Image Source - Web

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद ने मुंबई सत्र न्यायालय में जमानत याचिका दायर की है। आरोपी ने अपने वकील के माध्यम से अदालत में याचिका पेश करते हुए दावा किया कि उसने कोई अपराध नहीं किया है और उसके खिलाफ दर्ज किया गया मामला पूरी तरह से मनगढ़ंत और झूठा है।

आरोपी के वकील ने अदालत से अपील की कि बिना किसी ठोस सबूत के उसे जेल में रखना अनुचित है, इसलिए उसे जमानत दी जानी चाहिए। अब अदालत इस याचिका पर विचार करेगी और जल्द ही फैसला सुनाने की उम्मीद है। इस मामले को लेकर फिल्म इंडस्ट्री और सैफ अली खान के फैंस की नजरें अदालत के फैसले पर टिकी हुई हैं।

ये भी पढ़ें: Wankhede Foot Over Bridge: वानखेड़े स्टेडियम का नया फुट ओवर ब्रिज, IPL 2025 के लिए खुशखबरी

You may also like