देश-विदेश

FSSAI में असिस्टेंट डायरेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI ने रंगे हाथों पकड़ा

FSSAI
Image Source - Web

खाने की सुरक्षा से जुड़े सरकारी विभाग FSSAI के एक असिस्टेंट डायरेक्टर को CBI ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही तीन और लोग भी पकड़े गए हैं। CBI के मुताबिक, एक प्राइवेट कंपनी से रिश्वत मांगी गई थी। कंपनी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने जाल बिछाया।

कैसे पकड़ा गया?

FSSAI के असिस्टेंट डायरेक्टर अमोल जगताप पर आरोप है कि वो बिचौलियों के ज़रिए कंपनियों को धमकाकर उनसे रिश्वत लेता था। CBI के मुताबिक इस केस में भी रिश्वत मांगी गई थी ताकि कंपनी के बिल पास किए जा सकें। CBI ने आरोपी को 1 लाख 20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

कौन-कौन है शामिल

इस केस में तीन और लोगों की गिरफ्तारी हुई है – डॉ. विकास भारद्वाज, हर्षल चौगुले और गुरुनाथ डुबुले। विकास भारद्वाज ‘रिलायबल एनालिटिकल लेबोरेटरीज़ प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी के डायरेक्टर हैं और हर्षल चौगुले सीनियर मैनेजर।

ये भी पढ़ें: RBI का बैंकों और NBFCs पर बड़ा झटका, अब देना होगा इतना अतिरिक्त पैसा!

 

You may also like