मुंबईदेश-विदेश

Ayodhya Ram Mandir News: 32 साल बाद महाराष्ट्र के कारसेवक ने पहनी चप्पल, अयोध्या में राम मंदिर बनने तक नंगे पांव रहने की खाई थी कसम

Maharashtra News
Image Source - Web

Ayodhya Ram Mandir News: राम मंदिर के निर्माण तक नंगे पांव रहने का वचन लेकर चल रहे महाराष्ट्र के विलास भवसार ने 32 साल बाद चप्पल पहनी है. उन्होंने सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अपने पांव में चप्पल डाली. ऐसे में उन्हें  महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता गिरीश महाजन ने चप्पल भेंट की और अपने हाथों से पहनाया भी.

बता दें कि विलास भवसार (60) जलगांव जिले के जामनेर गांव के रहने वाले हैं. वो एक पान की दुकान चलाते हैं. उन्होंने 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने तक नंगे पांव रहने की कसम खाई थी. उन्होंने कहा कि वो राम भक्त हैं और उन्हें राम मंदिर का निर्माण देखना था. (Ayodhya Ram Mandir News)

ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर के बारे में ये बेसिक जानकारी आपको होनी चाहिए

भवसार ने बताया कि उन्हें अपने इस वचन का पालन करते हुए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. वो घर-बाहर, सड़क-बाजार, धर्म-कार्यक्रम, हर जगह नंगे पांव ही चलते थे. उन्हें लोगों की हँसी, ताने और टिप्पणियों का भी सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने अपनी शपथ को नहीं तोड़ा.

सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उन्होंने अपने पांव में चप्पल डाली. उन्हें चप्पल महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता गिरीश महाजन ने भेंट की, महाजन ने उन्हें अपने हाथों से चप्पल पहनाई. भवसार ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी शपथ पूरी हो गयी और राम मंदिर का निर्माण हो गया. (Ayodhya Ram Mandir News)

ये भी देखें: श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए बॉलीवुड के ये सितारे, इन हस्तियों ने किया अस्वीकार

You may also like