मुंबई

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई पुलिस ने 26 आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड
Image Source - Web

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: सोमवार, यानी 6 जनवरी 2025 को मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में 26 आरोपियों के खिलाफ 5,590 पन्नों की चार्जशूट दाखिल की है, जिसमें 210 गवाहों के बयान सहित सबूत भी शामिल किए गए हैं। इसके साथ इस हत्याकांड में 3 आरोपियों को वांटेड भी घोषित किया गया है। इन वांटेड आरोपियों में सबसे पहला नाम तो गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई का है, तो दूसरा नाम यासीन अख्तर का और तीसरा नाम शुभम लोंकर का है।

चार्जशीट में हत्या के पीछे तीन कारणों को मुख्य बताया गया है, जिनमें पहला तो सुपरस्टार सलमान खान से बाबा सिद्धीकी की करीबी, दूसरा है पुलिस लॉकअप में अनुज थापन की आत्महत्या का बदला और तीसरा कारण है बिश्नोई गैंग की दहशत फैलाने की कोशिश। सबूत के तौर पर मुंबई पुलिस ने शुभम लोंकर की फेसबुक पोस्ट को भी इस्तेमाल किया है।

गौरतलब है कि 14 अप्रैल, 2024 को जब गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के गैंग ने सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर गोलीबारी की थी तो इसके पीछे बिश्नोई को लेकर लोगों में डर पैदा करने की कोशिश और उसकी तातक का एहसास कराने की कोशिश को कारण बताया गया था।

पुलिस ने बिश्नोई को घोषित किया वांटेड
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 12 अक्टूबर, 2024 को नर्मल नगर में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बार हमलाबरों ने बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी की थी, जसमें उनकी मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार हत्या से पहले कई दिनों तक हमलावरों ने सिद्दीकी के ऑफिस की रेकी की थी। यहां तक की हमलावरों ने सारी जानकारी इकट्ठा कर ली थी कि बाबा सिद्दीकी कब, कहां और कैसे जाते हैं।

बता दें कि मकोका के तहत मुंबई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अब सभी 26 गिरफ्तार आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: Open Jail in India: ऐसी जेल जहां सुबह उठकर नौकरी पर जाते हैं कैदी, न सलाखें और न लगते हैं ताले

You may also like