मुंबई

Bajrangbali devotee: बजरंगबली के मूर्ति की प्ररिक्रमा करते बाघ का वीडियो हो रहा वायरल

Bajrangbali Devotee

रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता

Bajrangbali devotee: चंद्रपुर जिले के ताडोबा फारेस्ट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है, सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है

Bajrangbali devotee: बजरंगबली के मूर्ति की प्ररिक्रमा करते बाघ का वीडियो हो रहा वायरल

जैसे कि आप सभी को पता ही होगा कि ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व फारेस्ट किसी के पहचान की मोहताज नहीं है। इसी ताडोबा में बाघों का दीदार करने सैलानी विदेशों से यहां आते हैं। अब यहीं से बाघों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आप साफ तौर पर देख सकते हो कि, 2 बाघ हैं, जिसमें से एक बाघ बैठा हुआ है, तो दूसरा बाघ वहां पर बने हनुमान जी की मूर्ति के आगे परिक्रमा कर रहा है।

दरसल ये वीडियो ताडोबा फारेस्ट के रामदेगी इलाके का बताया जा रहा है, जिसे प्रकाश दुधकोर नामक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने अपने कैमरा में कैद किया है। हनुमान जी के मूर्ति की परिक्रमा करने वाले बाघों के नाम “छोटा मटका” ओर “भानुसखिंडि” होने की जानकारी प्राप्त हुई है। बाघ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। (Bajrangbali devotee)

ये भी पढ़ें: मुंबई लोकल: महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन सर्वे

You may also like