Bank Fraud: मुंबई के अपना सहकारी बैंक में एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बैंक के ही एक कर्मचारी ने 1.5 करोड़ रुपये ऑनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर करके गबन कर लिया। आरोपी कर्मचारी का नाम जयेश गावकर है, और पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
दरअसल अपना सहकारी बैंक की परेल ब्रांच में सेंट्रल प्रोसेसिंग डिपार्टमेंट (CPD) में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अमृत बिरवटकर (50) ने ये शिकायत दर्ज कराई है। बिरवटकर का आरोप है कि जयेश गावकर ने बैंक के साथ धोखाधड़ी की।
कैसे हुआ फ्रॉड?
पुलिस के मुताबिक, जयेश गावकर ने साल 2012 में अपना सहकारी बैंक ज्वाइन किया था। 18 और 19 सितंबर 2023 को गावकर बैंक के ही निर्देशों पर काम कर रहा था। इसी दौरान उसने अपने पद का गलत इस्तेमाल करके बैंक के एक खाते से 8 बार में कुल 1.51 करोड़ रुपये धोखे से ट्रांसफर कर लिए।
क्रिप्टोकरेंसी में लगाए पैसे
पुलिस का कहना है कि गावकर ने टेलीग्राम से एक क्रिप्टोकरेंसी ऐप डाउनलोड किया था। इसी ऐप के जरिए वो क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग करता था। बैंक से चुराए गए पैसे वो पहले अपने अकाउंट में डालता था और फिर बेटिंग ऐप के खाते में जमा करवा देता था।
आरोपी ने मानी गलती
आरोपी जयेश गावकर ने बैंक के वॉट्सऐप ग्रुप में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने माफी मांगते हुए दो किश्तों में बैंक के खाते में 30 लाख रुपये भी जमा करवा दिए हैं। इसके साथ ही उसने ट्रांसफर की गई बाकी रकम को फ्रीज़ करने के लिए भी लेटर लिखा है।
ये चौंकाने वाली बात है कि बैंक में काम करने वाला कर्मचारी ही इतने बड़े फ्रॉड को अंजाम दे सकता है। टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल से इस तरह के साइबर क्राइम भी लगातार बढ़ रहे हैं, इसलिए आम लोगों को भी सावधान रहने की ज़रूरत है। पुलिस ने गावकर के खिलाफ IPC की धारा 409 और 420 के तहत केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: NEET का पेपर लीक? छात्रों का हंगामा, NTA ने दिया ये जवाब