मुंबई

Bear In The Temple: प्रसाद का नारियल खाने के लिए सीधे चार भालु घुसे महादेव मंदिर में

Bear In The Temple

रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता

Bear In The Temple: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के डोंगर शेवली और डोंगर खंडाला गांव ज्ञानगंगा अभ्यारण्य क्षेत्र से सटे हुए हैं। इस गांव में अक्सर जंगली जानवर पानी पीने आते रहते हैं, जिसकी वजह से ग्रामीण हमेशा डर के साए में जीने मबूर रहते हैं। अब गांव में स्थित मंदिर का एक ऐसा नजारा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिससे ग्रामीणों के बीत दहशत और बढ़ गई है।

मंदिर में घुसे 4 भालू

बीती रात करीब 9 बजे ये 4 भालू मंदिर क्षेत्र के आसपास घूम रहे थे, क्योंकि यहां पीने के लिए पानी और खाने के लिए प्रसाद पर्याप्त मात्रा में रहता है, ऐसे में ग्रामीणों का अनुमान है कि भालू इस स्थान पर इसी वजह से आए होंगे। लेकिन चिंता इस बात की है की इस मंदिर में भक्तों का आना भी लगा रहता है। ऐसे में चिंता इस बात की है कि, जिस तरह से खूंखार जानवर यहां आते हैं, वो भक्तों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। (Bear In The Temple)

ग्रामीणों में है डर का माहौल 

मंदिर में भालुओं के इस तरह से भीड़ भरे इलाके में आने से लोगों के बीच डर का माहौल है। इसलिए ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग इस ओर तुरंत ध्यान दे और जल्द से जल्द इसपर लगाम लगाए, ताकि ग्रामीण खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।  (Bear In The Temple)

You may also like