रणबीर कपूर की बहुचर्चित फिल्म ‘रामायण’ मुश्किल में पड़ गई है। फिल्म बननी शुरू हुई नहीं कि दो बड़ी कंपनियों के बीच ‘रामायण’ के राइट्स (अधिकार) को लेकर झगड़ा हो गया है। इस वजह से फिल्म की शूटिंग पर रोक लग सकती है।
‘रामायण’ फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं, जो अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। रणबीर इस फिल्म में भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, और सई पल्लवी, सीता। फिल्म की शूटिंग मार्च 2024 में शुरू हो चुकी है।
क्यों हो रहा है विवाद?
मधु मंटेना की कंपनी (अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी ) का कहना है कि ‘रामायण’ पर फिल्म बनाने के अधिकार उन्हीं के पास हैं। मधु मंटेना के मुताबिक उन्होंने ये अधिकार ‘प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड’ नाम की कंपनी को नहीं बेचे हैं। लेकिन ‘प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड’ का कहना है कि उन्होंने ‘रामायण’ के राइट्स खरीदे हैं, इसलिए वो इस फिल्म पर काम कर सकते हैं।
क्या होगा अब?
मधु मंटेना की कंपनी ने चेतावनी दी है कि अगर फिल्म की शूटिंग जारी रही, तो वे कानूनी कार्रवाई (कोर्ट में केस) करेंगे। उनका कहना है कि बिना उनकी अनुमति ‘रामायण’ फिल्म नहीं बन सकती।
ये विवाद ‘रामायण’ फिल्म के फैंस के लिए बुरी खबर है। इससे फिल्म की शूटिंग रुक सकती है और रिलीज में देरी हो सकती है। कानूनी लड़ाई में काफी समय भी लग सकता है। हालांकि रामायण के निर्देशक नितेश तिवारी ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। ‘रामायण’ बनाने में बहुत पैसा लगा है। अगर शूटिंग रुकती है तो बड़ा नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़ें: मुंबई में ‘श्रीदेवी कपूर चौक’! BMC ने दिग्गज अभिनेत्री को दिया ये खास सम्मान