देश-विदेश

भारत में डेटा सेंटर्स का बड़ा खेल, CtrlS लगाएगी 2 अरब डॉलर का दांव

CtrlS
Image Source - Web

भारत में इंटरनेट और डेटा का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है और इसी के साथ बढ़ रही है डेटा सेंटर्स की ज़रूरत। अब ऐसे में सबसे बड़ी डेटा सेंटर कंपनियों में से एक CtrlS Datacenters ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी अगले 3-4 साल के अंदर भारत में 2 अरब डॉलर से भी ज़्यादा पैसा लगा कर अपनी क्षमता बढ़ाने का प्लान कर रही है।

बता दें कि CtrlS कंपनी एशिया की सबसे बड़ी रेटेड-4 डेटा सेंटर सर्विस देने वाली कंपनी है। डेटा सेंटर ऐसी जगह होती हैं जहां बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना डेटा सुरक्षित रखती हैं। अभी फिलहाल CtrlS के पास 234 मेगावाट की क्षमता है जिसको वो बढ़ाकर एक गीगावाट करने वाली है।

कहां-कहां बनेंगे नए सेंटर?

इस योजना के तहत, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में बड़े हाइपरस्केल डेटा सेंटर बनेंगे। साथ ही, लखनऊ, पटना, अहमदाबाद और गुवाहाटी जैसे 20 छोटे-मझोले शहरों में एज डेटा सेंटर खोले जाएंगे। कंपनी ने हाल ही में चेन्नई में भी डेटा सेंटर पार्क का अनावरण किया है जहां ₹4,000 करोड़ का निवेश होगा।

नौकरियों का मेला लगेगा

इस पूरे प्रोजेक्ट में CtrlS करीब 500 लोगों को नौकरी भी देगी। ये निवेश भारत में डेटा सेंटर के क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला सकता है। इससे देश में डिजिटल सुविधाएं बढ़ेंगी और कई बिज़नेस को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि CtrlS अभी मुंबई, हैदराबाद, नोएडा, बेंगलुरु समेत कई शहरों में डेटा सेंटर चलाती है।

ये भी पढ़ें: शहरों को जोड़ने आ रही है वंदे भारत मेट्रो, क्या आप हैं तैयार?

You may also like